गोल्डी बराड़ के निशाने पर बादशाह! चंडीगढ़ क्‍लब के बाहर ब्लास्ट से है बड़ा कनेक्शन

26 नंवबर को बादशाह के चंडीगढ़ वाले बार के बाहर ब्लास्ट हुआ. हालांकि, इसमें किसी को नुकसान नहीं हुआ. बस क्‍लब की कुछ चीजें खराब हो गई हैं. अब ऐसे में इस मामले में गोल्ड बराड़ का नाम सामने आया है, जिससे लगता है कि अब इस गैंगस्टर के निशाने पर बादशाह हैं.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 26 Nov 2024 5:31 PM IST

26 नंवबर की सुबह बादशाह के चंडीगढ़ में मौजूद बार के बाहर दो बार बम धमाके हुए. यह हमला सुबह 2:30 से 2:45 बजे के बीच हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित देओरा बार पर बम फेंका. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

इस धमाके में खिड़की के शीशे टूट गए. रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि सेविले बार और लाउंज के पास देओरा के बाहर एक लो इंटेंसिटी वाला धमाका हुआ है, जिसके मालिक रैपर बादशाह हैं. दोनों रेस्तरां एक दूसरे से 30 मीटर की दूरी पर हैं. धमाके के बाद चंडीगढ़ पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपियों की जांच शुरू कर दी गई है. इतना ही नहीं, इस मामले में बॉम्ब डिटेक्शन स्क्वाड और चंडीगढ़ फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के एक्सपर्ट जांच में शामिल हुए और टेस्टिंग के लिए सैंपल इकट्ठा कर लिए गए हैं.

गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई गिरोह) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धमाके की जिम्मेदारी ली. पोस्ट के अनुसार इस गिरोह ने देओरा रेस्तरां और सेविले बार और लाउंज को निशाना बनाया, जिसके मालिक रैपर बादशाह है. पोस्ट में आगे कहा गया है कि रेस्तरां मालिकों से जबरन वसूली की मांग के लिए फोन पर कॉन्टैक्ट किया गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि इस दावे की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पुलिस घटना की जांच कर रही है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल

बता दें कि इससे पहले गोल्डी बराड़ ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिनकी 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, गोल्डी बराड़ को केंद्र सरकार ने 1 जनवरी को अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रीवेंशन) एक्ट के तहत आतंकवादी घोषित किया था.

Similar News