Genelia को सही नहीं लगती Deepika Padukone की ये बात? कहा- मैं हर रोज दस घंटे काम करना चाहूंगी

पिछले काफी समय से दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के बीच हुई अनबन चर्चा में बनी हुई है. दीपिका ने उनकी फिल्म में काम करने से पहले यह शर्त रखी कि वह सिर्फ आठ घंटे काम करेंगी। जिसमें अब अब जेनेलिया डिसूजा का नाम जुड़ गया है, जिन्होंने अपने बयान से दीपिका के प्रति असहमति जाहिर की है.;

( Image Source:  Instagram : geneliad )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 17 Jun 2025 1:10 PM IST

हाल ही में एक बातचीत में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने बताया कि वह हर दिन करीब 10 घंटे तक काम करती हैं। उन्होंने माना कि यह काम थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन असंभव नहीं. यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब दीपिका पादुकोण के संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट छोड़ने की खबरें आईं. कहा गया कि दीपिका ने फिल्म की कुछ शर्तों को मानने से इनकार कर दिया था.

जैसे कि 8 घंटे की शिफ्ट, तेलुगु भाषा में डायलॉग न बोलना और फिल्म के मुनाफे में हिस्सा मांगना. दीपिका के इस फैसले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में वर्क-लाइफ बैलेंस यानी काम और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने को लेकर बहस छिड़ गई. इस मुद्दे पर कई कलाकारों ने भी अपनी राय रखी. जिसमें से एक जेनेलिया डिसूजा का भी नाम जुड़ गया है जो इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारें जमीं' के लिए लाइमलाइट में हैं.

दस घंटे काम करना सही 

जेनेलिया का कहना है कि अक्सर फिल्मों की शूटिंग के दौरान निर्देशक 12 घंटे तक काम करवाते हैं, और वह इसे सही मानती हैं. उन्होंने कहा, 'यह मुश्किल ज़रूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं. मैं रोज़ 10 घंटे काम करती हूं. कभी-कभी निर्देशक इसे 11 या 12 घंटे तक बढ़ा देते हैं. मुझे लगता है ये ठीक है, बस हमें थोड़ा समय चाहिए अपने काम और लाइफ को बैलेंस करने के लिए. अगर कभी-कभार ज़्यादा काम करना पड़े, तो वो एक समझदारी और प्रोसेस का हिस्सा है.'

जेनेलिया का अपकमिंग प्रोजेक्ट 

दीपिका के फिल्म छोड़ने के बाद तृप्ति डिमरी को उनकी जगह कास्ट किया गया है. तृप्ति हाल ही में अल्लू अर्जुन और निर्देशक एटली की तेलुगु फिल्म में भी जुड़ी हैं. जल्द ही जेनेलिया आमिर खान की नई फिल्म सितारे ज़मीन पर में नजर आने वाली हैं. यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में आमिर खान के साथ 10 नए कलाकार भी नजर आएंगे—अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

Similar News