कमजोर VFX से लेकर कॉपी एक्शन सींस तक, फैंस ने बताई War 2 की यह मेजर कमियां, क्या दिल जीत पाएंगे Junior NTR?

टीज़र के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कुछ ने इसे 'एपिक क्लैश ऑफ टाइटन्स' बताया, तो कुछ ने जूनियर NTR की इंटेंस स्क्रीन प्रेज़ेंस को फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी कहा. ऋतिक के लुक, एक्शन मूव्स और डायलॉग डिलीवरी ने भी फैंस को एक बार फिर से उनका दीवाना बना दिया है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

जब बॉलीवुड के स्टाइलिश मेजर कबीर और साउथ के पावरहाउस जूनियर NTR एक ही फ्रेम में आए, तो दर्शकों की धड़कनें थम गईं। 'वॉर 2' का मचअवेटेड टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है और कहने की ज़रूरत नहीं कि ये टीज़र महज एक झलक नहीं, बल्कि पूरे स्पाई यूनिवर्स में आने वाले तूफान का संकेत है. ऋतिक रोशन, एक बार फिर अपने दमदार रोल मेजर कबीर में लौटे हैं, लेकिन इस बार उनकी राह आसान नहीं. सामने हैं जूनियर NTR – एक रहस्यमयी, इंटेंस और दमदार कैरेक्टर में है, जिनकी सिर्फ आंखों में ही वॉर की चिंगारी दिख रही है.

टीज़र में दोनों स्टार्स जिस तरह से आमने-सामने आते हैं, वह इस बात की गवाही देता है कि ‘वॉर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमाई भूकंप होने वाला है. जहां 2019 की 'वॉर' ने ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री के साथ एक्शन की नई डेफिनेशन दी थी, वहीं 'वॉर 2' में ऋतिक और जूनियर NTR की यह नई जोड़ी बॉलीवुड वर्सेज साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स के ऐतिहासिक मिलन की मिसाल बनेगी. YRF स्पाई यूनिवर्स की यह अगली कड़ी न केवल कहानी को अगले लेवल पर ले जाने का वादा करती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि भारत का सिनेमा अब ग्लोबल स्पाई ड्रामा की रेस में किसी से पीछे नहीं. 

Full View

थिएटर में क्रांति करेगी वॉर 2

टीज़र के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कुछ ने इसे 'एपिक क्लैश ऑफ टाइटन्स' बताया, तो कुछ ने जूनियर NTR की इंटेंस स्क्रीन प्रेज़ेंस को फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी कहा. ऋतिक के लुक, एक्शन मूव्स और डायलॉग डिलीवरी ने भी फैंस को एक बार फिर से उनका दीवाना बना दिया है. अब हर कोई यही सवाल पूछ रहा है – 'जब ट्रेलर इतना धुआंधार है, तो पूरी फिल्म क्या करेगी? और जवाब साफ है – ‘वॉर 2’ सिर्फ एक जंग नहीं, एक सिनेमाई क्रांति होगी. लेकिन टीजर में कुछ कमियां भी पाई गई है और वॉर की तुलना में इसे बहुत बेहतरीन नहीं माना गया है.

वॉर 2 के टीजर में मेजर कमियां

'वॉर 2' के टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने मेजर कमियों की ओर इशारा किया है, जो एक्स हैंडल पोस्ट्स में सामने आई हैं. कई यूजर्स ने टीजर के विजुअल इफेक्ट्स (VFX) और कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी (CGI) को कमजोर बताया है. उनका कहना है कि VFX में वह पॉलिश और क्वालिटी नहीं दिखी, जो यशराज स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्मों जैसे 'वॉर' या 'पठान' में थी. कुछ दर्शकों ने टीज़र में दिखाए गए एक्शन सीन को अन्य फिल्मों से इंस्पायर्ड बताया है. खासकर ऋतिक रोशन का एक स्टंट तमिल फिल्म 'बैरीवा' के एक फेमस एक्शन सीन से मिलता-जुलता है. 

अयान मुखर्जी का निर्देशन

कुछ यूजर्स ने अयान मुखर्जी के निर्देशन की तुलना सिद्धार्थ आनंद से की, जो 'वॉर' के पहले पार्ट के निर्देशक थे. उनका मानना है कि सिद्धार्थ आनंद का स्टाइलिश और डायनामिक डायरेक्शन टीजर में गायब है, और अयान का निर्देशन के मुकाबले कमजोर लगा. वहीं भले 'वॉर 2' से जूनियर एनटीआर डेब्यू कर रहे हैं लेकिन टाइगर श्रॉफ को काफी हद तक उनके फैंस ने मिस किया है. एक्स हैंडल पर टाइगर के एक फैन ने लिखा, 'मैं झूठ नहीं बोलूंगा सिर्फ टाइगर ही है जो ऋतिक का मुकाबला कर सकते हैं.'

ऋतिक वर्सेज एनटीआर

टीज़र में ऋतिक रोशन (कबीर) और जूनियर एनटीआर के बीच ज़बरदस्त आमना-सामना दिखाया गया है. दोनों का एक्शन सीन हाई-ऑक्टेन है, जो भारतीय सिनेमा में पहले कम ही देखा गया है. फिल्म में एनटीआर निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं. इस बार कहानी केवल देशभक्ति या मिशन पर नहीं, बल्कि दो महाशक्तियों की लड़ाई पर फोकस्ड है, जिसमें ऋतिक और एनटीआर की कड़ी टक्कर होगी. टीज़र में दोनों की फिज़िकल प्रेजेंस ही बता देती है कि ये लड़ाई कितनी एपिक होने वाली है.

Similar News