Natasha से लेकर Mahieka तक, जानिए किन- किन हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है Hardik का नाम- यूजर्स अब क्यों मांग रहे नताशा से माफी?
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. लॉकडाउन में शादी, फिर तलाक और अब नए रिश्ते की अफवाहों के चलते सोशल मीडिया पर उनका नाम कई बार ट्रेंड कर चुका है. नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक का नाम महीका शर्मा और जैस्मिन वालिया जैसी हसीनाओं से जुड़ चुका है. अब यूजर्स नताशा से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं.;
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह मैदान पर उनका प्रदर्शन नहीं, बल्कि उनके दिल के हालात हैं. बीते कुछ दिनों से हार्दिक का नाम मॉडल और एक्ट्रेस महीका शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया पर दोनों की नज़दीकियों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
32 साल के हार्दिक पांड्या हमेशा से अपने स्टाइलिश अंदाज़, लग्ज़री लाइफस्टाइल और रिलेशनशिप्स को लेकर चर्चा में रहे हैं. आइए जानते हैं अब तक किन-किन हसीनाओं के साथ उनका नाम जुड़ चुका है और किस तरह उन्होंने अपने दिल के रिश्तों को जिया.
नताशा स्टेनकोविक से शादी और तलाक की कहानी
हार्दिक पांड्या ने सर्बियन एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से लॉकडाउन के दौरान शादी की थी. उसी साल दोनों के घर बेटे आगस्त्या का जन्म हुआ. लेकिन 18 जुलाई 2024 को दोनों ने तलाक ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नताशा को हार्दिक की लग्ज़री और पार्टी लाइफस्टाइल से परेशानी थी. अलगाव के बाद दोनों बेटे की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :Natasha Vs Mahieka! दोनों में ज्यादा Hot कौन? क्या करती हैं Hardik ki New Girlfriend
महीका शर्मा के साथ नई शुरुआत?
नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक एक बार फिर लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उनका नाम मॉडल और एक्ट्रेस महीका शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है. हार्दिक ने अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर महीका के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं, जिससे फैंस के बीच अटकलें तेज़ हो गईं. महीका एक जानी-मानी मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो कई ब्रांड्स से जुड़ी रही हैं. उन्हें इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में 'Model of the Year- New Age Category' का खिताब भी मिल चुका है.
जस्मिन वालिया से भी जुड़ा नाम
2024 में तलाक के बाद हार्दिक का नाम ब्रिटिश सिंगर और टीवी एक्ट्रेस जस्मिन वालिया के साथ भी जोड़ा गया. जस्मिन को अक्सर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए चियर करते देखा गया था हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते की कभी पुष्टि नहीं की जस्मिन अपने सुपरहिट गाने ‘Bom Diggy’ और BBC Asian Music Chart में अपनी लोकप्रियता के लिए जानी जाती हैं.
उर्वशी रौतेला से अफवाहें
मिस दिवा और मिस यूनिवर्स इंडिया उर्वशी रौतेला का नाम भी कभी हार्दिक पांड्या से जोड़ा गया था हालांकि उर्वशी ज़्यादातर रिषभ पंत से जुड़े अफवाहों को लेकर चर्चा में रहती हैं दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया था, लेकिन 1 जनवरी 2020 को जब हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर नताशा से सगाई की घोषणा की, तो उर्वशी ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था कि 'Best wishes on your engagement. May your relationship always be filled with lots of love and happiness.'
एली अवराम के साथ रिश्ता
स्वीडिश-ग्रीक एक्ट्रेस एली अवराम और हार्दिक पांड्या के रिश्ते की चर्चा 2017-2018 में खूब रही दोनों को हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या की सगाई पार्टी में साथ देखा गया था. लेकिन “Koffee with Karan” शो में हार्दिक के विवादित बयान के बाद उनके बीच दूरी आ गई बाद में एली ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि 'Be your own Angel this time xx. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हार्दिक का ऑन-स्क्रीन व्यवहार उस व्यक्ति से बिल्कुल अलग था, जिसे वह पर्सनली जानती थीं.
ईशा गुप्ता ने किया खुलासा
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में हार्दिक से जुड़ी अफवाहों पर कहा कि 'हां, कुछ समय तक हम बात कर रहे थे मुझे नहीं लगता कि हम डेट कर रहे थे, लेकिन हां, हम दो-तीन महीनों तक बातचीत में थे.' ईशा ने साफ किया कि उनका और हार्दिक का रिश्ता सिर्फ कुछ समय की बातचीत तक सीमित था.