'Kesari Chapter 2' के मेकर्स के खिलाफ दर्ज FIR, बंगाली क्रांतिकारियों को गलत दिखाने का आरोप
फेमस बंगाली एक्टर ऋत्विक चक्रवर्ती ने भी फिल्म 'केसरी चैप्टर' 2 की आलोचना की. उन्होंने कहा कि फिल्म की रिसर्च टीम ने सही काम नहीं किया, ये साफ दिखता है कि बंगाली क्रांतिकारियों की भूमिका को कम कर दिखाया गया है.;
बॉलीवुड फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ विवादों में घिर गई है. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने फिल्म के निर्माताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी का कहना है कि फिल्म में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल के योगदान को गलत तरीके से दिखाया गया है और बंगाली क्रांतिकारियों का अपमान किया गया है.
फिल्म में बंगाल के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस और बरिंद्र कुमार घोष को गलत नामों से दिखाया गया है. खुदीराम बोस को 'खुदीराम सिंह' बताया गया है. बरिंद्र कुमार घोष को 'बीरेंद्र कुमार' कहकर पेश किया गया है. इसके अलावा एक और क्रांतिकारी हेमचंद्र कानूनगो, जो युवाओं को बम बनाना सिखाते थे, उनके किरदार को हटाकर एक काल्पनिक पात्र 'कृपाल सिंह' को दिखाया गया. टीएमसी नेता कुणाल घोष और अरूप चक्रवर्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह सिर्फ एक गलती नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया इतिहास से खिलवाड़ है.'
इसमें बीजीपी का हाथ है
घोष ने कहा, 'जिन क्रांतिकारियों ने देश की आज़ादी के लिए जान दे दी, उनके नामों को तोड़-मरोड़ कर दिखाना बंगाल का अपमान है. ये बंगाल के योगदान को मिटाने की साजिश है.' पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बिना फिल्म का नाम लिए कहा कि कुछ लोग बंगाल की संस्कृति और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को छोटा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे भाजपा का हाथ हो सकता है. फिल्म के सात निर्माताओं के खिलाफ कोलकाता के बिधाननगर दक्षिण पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.
सेंसर बोर्ड पर उठे सवाल
टीएमसी नेताओं ने सेंसर बोर्ड की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा कि इतनी बड़ी ऐतिहासिक गलती पर सेंसर बोर्ड ने ध्यान क्यों नहीं दिया? ऐसी फिल्म को पास कैसे कर दिया गया?. जिसके बाद भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि टीएमसी इस मुद्दे को जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है. उनका कहना था कि फिल्मों में किरदारों के नाम बदलना आम बात है. इसमें भाजपा का क्या लेना-देना?.'
बंगाली कलाकार और जनता भी नाराज़
फेमस बंगाली एक्टर ऋत्विक चक्रवर्ती ने भी फिल्म की आलोचना की. उन्होंने कहा कि फिल्म की रिसर्च टीम ने सही काम नहीं किया, ये साफ दिखता है कि बंगाली क्रांतिकारियों की भूमिका को कम कर दिखाया गया है. वहीं बंगाल के लोगों ने भी सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई और फिल्म निर्माताओं से जवाब मांगा है. बता दें कि फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है. यह फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर बेस्ड है. इसमें अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.