'दंगल की शूटिंग...मैं ड्रग्स लेती हूं', फातिमा शेख को आते थे मिर्गी के दौरे, एक्ट्रेस का चौंकाने वाला किस्सा

फातिमा सना शेख ने आमिर की सबसे हिट फिल्म दंगल में काम किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फातिमा ने बताया कि उन्हें दंगल फिल्म की शूटिंग के दौरान पहली बार मिर्गी के दौरे पड़े थे. इस पर लोगों को लगता था कि वह ड्रग्स लेती हैं.;

( Image Source:  Instagram/ fatimasanashaikh )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 3 Nov 2024 7:43 PM IST

आमिर खान की फिल्म दंगल सुपरहिट थी. इस फिल्म में फातिमा शेख ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि शूटिंग के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ा था. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने लाइमलाइट में रहते हुए अपनी कंडीशन को संभाला है. फातिमा ने खुलासा किया कि इस बीमारी के कारण वह इंवेट्स में जाने स बचती थीं. लेकिन समय के साथ, उन्होंने बीमारी से डील करना सीखा था. साथ ही, अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की है.

फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में फातिमा ने कहा- दंगल की शूटिंग के दौरान मुझे मिर्गी का पता चला. पहले तो मैं इनकार कर रही थी और यह स्वीकार करने को तैयार नहीं थी कि मुझे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है. इसलिए मैंने कोई दवा नहीं ली. मुझे डर था कि लोगों के सामने मुझे मिर्गी का दौरा पड़ सकता है. मिर्गी के साथ बहुत सारे स्टिग्मा जुड़े हुए हैं. लोग सोचते हैं कि आप या तो ड्रग्स ले रहे हैं, ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं या भूत-प्रेत से ग्रसित हैं.

लोग अभी भी हैं इस बीमारी से अंजान 

फातिमा ने बताया कि ज़्यादातर लोग मिर्गी के बारे में नहीं जानते और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि इससे जूझ रहे लोगों की मदद कैसे की जाए. दौरे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि दौरे के बाद मिर्गी से पीड़ित लोगों को अक्सर आघात का अनुभव होता है.

एक्ट्रेस नहीं लेती थी दवाई

अपने सफर के बारे में और बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, चूंकि मैं रेगुलर दवाइयां नहीं लेती थी. इसलिए मुझे ज़्यादा दौरे पड़ते थे. मैं दवाइयां नहीं लेना चाहती थी. मैं सिर्फ़ लोगों से ही नहीं, बल्कि दवाइयों से भी लड़ रही थी. मुझे लगता था कि सामान्य जीवन जीने के लिए मुझे उनकी ज़रूरत नहीं है.

फातिमा ने इस बीमारी से लड़ना सीख लिया

एक्ट्रेस ने बताया कि अब उन्होंने ऐसा माहौल बना लिया है, जिससे वह बिना किसी डर के काम कर पाती हैं और इवेंट में भी शामिल हो पाती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि ऐसे दिन भी आते हैं, जब मैं शूटिंग नहीं कर पाती हूं. कभी-कभी मेरे एपिसोड की वजह से शूटिंग कैंसिल हो जाती है और ऐसे दिन भी आते हैं, जब मेरा माइग्रेन इतना गंभीर हो जाता है कि मैं काम नहीं कर पाती हूं.

Similar News