बिना ओवरड्रेस हुए ऐसे रहें वॉर्म, ये Winter Fashion Hack बना देंगे आपका स्टाइल गेम ऑन पॉइंट

सर्दियों में स्टाइलिश दिखना और खुद को गर्म रखना, अक्सर ये दोनों बातें एक-दूसरे के उलट लगती हैं. मोटे कपड़े पहनने से लुक हैवी लगने लगता है, जबकि हल्के कपड़ों में ठंड सताने लगती है. लेकिन सच यह है कि सही लेयरिंग और समझदारी से चुने गए फैब्रिक्स के साथ आप बिना ओवरड्रेस हुए भी सर्दी को मात दे सकते हैं. ये विंटर फैशन हैक्स आपको ठंड से बचाते हुए एलिगेंट और कंफर्टेबल बनाए रखने में मदद करेंगे.;

( Image Source:  instagram-@forevershoebazar and@ulookuniquequeen )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 21 Jan 2026 5:30 PM IST

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के चक्कर में अक्सर लोग या तो जरूरत से ज़्यादा कपड़े पहन लेते हैं या फिर ठंड से समझौता कर बैठते हैं. मोटी जैकेट, भारी स्वेटर और कई लेयर्स पहनने से लुक भले ही गर्म लगे, लेकिन स्टाइल पूरी तरह बिगड़ जाता है. ऐसे में सवाल यही उठता है कि क्या बिना ओवरड्रेस हुए भी खुद को वॉर्म और फैशनेबल रखा जा सकता है?

इसका जवाब है स्मार्ट विंटर फैशन हैक्स. सही लेयरिंग, हल्के लेकिन असरदार फैब्रिक्स और छोटे-छोटे स्टाइलिंग टिप्स अपनाकर आप ठंड से भी बच सकते हैं और आपका लुक भी ऑन पॉइंट रह सकता है. ये विंटर फैशन हैक्स न सिर्फ आपको कंफर्टेबल रखेंगे, बल्कि आपके स्टाइल गेम को भी अगले लेवल पर ले जाएंगे.

बेस लेयर 

ठंड से बचाव की असली चीज़ मोटे कपड़ों में नहीं, बल्कि स्किन के पास पहनी जाने वाली हल्की थर्मल लेयर में छिपी होती है. पतली थर्मल बॉडी हीट को कैद कर लेती है और कपड़ों की फिटिंग भी खराब नहीं होती. इसे आप शर्ट, स्वेटर, ड्रेस या ब्लेज़र के नीचे आसानी से पहन सकते हैं.

फ्लीस-लाइनिंग से मिलेगा क्लासी लुक

meta ai

 अगर पैर ठंडे हैं, तो पूरा शरीर अनकंफर्टेबल महसूस करता है. सर्दियों में स्कर्ट या ड्रेस पहनने के लिए फ्लीस-लाइनिंग वाली लेगिंग्स या ऊनी टाइट्स बेस्ट ऑप्शन हैं. ये अंदर से गर्माहट देती हैं, लेकिन बाहर से स्टाइल में कोई फर्क नहीं पड़ने देतीं.

बूट्स को बनाएं हीट शील्ड

instagram-@forevershoebazar

 घुटनों तक या उससे ऊपर आने वाले बूट्स सिर्फ फैशन स्टेटमेंट नहीं होते, बल्कि ठंड से बचाव का मजबूत हथियार भी हैं. ये पैरों को ढककर गर्मी बनाए रखते हैं और भारी जींस की जरूरत भी कम कर देते हैं. टाइट्स के साथ ऐसे बूट्स बेहद कारगर साबित होते हैं.

ये जैकेट पहनें

अगर आपका कोट बहुत ठंड नहीं रोक पा रहा है, तो कपड़ों की लेयर बढ़ाने के बजाय कोट के अंदर हल्की इंसुलेटेड जैकेट या वेस्ट पहनें. यह ट्रिक शरीर की गर्मी को बाहर जाने से रोकती है और आपका सिलुएट भी स्लिम बना रहता है.

स्कार्फ देगा स्टाइलिश लुक

instagram-@ulookuniquequeen

 गर्दन खुली रहने से शरीर की गर्मी तेजी से निकलती है. हल्का स्कार्फ, टर्टलनेक या फिटेड ऊनी लेयर पहनने से पूरे शरीर में गर्माहट महसूस होती है. यह छोटा सा बदलाव ठंड से बचाव में बड़ा असर दिखाता है.

लंबे और स्ट्रक्चर्ड कोट चुनें

कम लंबाई के कोट की तुलना में लंबे कोट ठंडी हवा को ज्यादा रोकते हैं. घुटनों या पिंडलियों तक आने वाला कोट शरीर को पूरी तरह कवर करता है और साथ ही लुक को क्लासी बनाए रखता है.

स्मार्ट फैब्रिक्स अपनाएं

मोटे और भारी फैब्रिक्स की बजाय मेरिनो वूल, कश्मीरी और टेक्निकल ब्लेंड्स चुनें. ये हल्के होते हुए भी ज्यादा गर्म रखते हैं और शरीर के तापमान को बैलेंस बनाए रखते हैं.

Similar News