फैशन डिजाइनर Masaba Gupta ने दिया बेबी गर्ल को जन्म,बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई

दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता और क्रिकेटर आइकन विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गुप्ता ने बेटी को जन्म दिया है. बॉलीवुड की जानी-मानी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और उनके एक्टर पति सत्यदीप मिश्रा ने इस खुशखबरी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके बाद उन्हें दीया मिर्जा, सोनम कपूर और ने सेलेब्स ने बधाई दी है.;

Image From Instagram : masabagupta
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 13 Oct 2024 8:27 AM IST

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) और उनके एक्टर पति सत्यदीप मिश्रा ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट के साथ खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी बेहद खास छोटी बच्ची एक बेहद खास दिन पर आई.... 1.10.2024. मसाबा और सत्यदीप.' उनके पोस्ट में बच्चे के पैरों की तस्वीर भी थी. मसाबा दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता और क्रिकेटर आइकन विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. उन्होंने जनवरी 2023 में सत्यदीप के साथ शादी की.

उनकी इंस्टाग्राम की पोस्ट पर पानी के रंग में चंद्रमा और खिलते हुए कमल की पेंटिंग जैसा एक पोस्टर है. उनके कई वेल विशर ने उनकी पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में बधाई वाले कमेंट लिखे. 'फैमिली मैन' फेम एक्ट्रेस प्रियामणि ने लिखा, 'बधाई हो.' जबकि सोनम कपूर ने कहा, 'मैं बहुत एक्साइटेड और खुश हूं... भगवान आशीर्वाद दें, बधाई हो!.' वहीं स्मृति ईरानी और दीया मिर्जा ने लिखा, 'हमारी दुनिया में आपका स्वागत है बेबी गर्ल.'

मसाबा और सत्यदीप ने अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि दो छोटे नन्हे कदम हमारी ओर आ रहे हैं! कृपया प्यार, आशीर्वाद भेजें.' मसाबा की मां और एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया देते हुए लिखा था,'हमारे बच्चों का बच्चा आने वाला है. इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है.'

फैशन डिजाइनर के रूप में के अलावा मसाबा ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है. वह सेमी-ऑटोबायोग्राफिकल नेटफ्लिक्स सीरीज 'मसाबा मसाबा' में लीड रोल में नजर आई थी. वहीं सत्यदीप 'बॉम्बे वेलवेट' और 'विक्रम वेधा' जैसी फिल्मों और 'तनाव' जैसे शो में दिखाई दिए हैं.

मसाबा गुप्ता एक पॉपुलर भारतीय फैशन डिजाइनर हैं, जो अपने यूनिक और कंटेम्पररी डिज़ाइनों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में की थी और जल्दी ही उन्होंने भारतीय फैशन इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई. मसाबा के डिज़ाइन में अक्सर वाइब्रेंट कलर्स, यूनिक प्रिंट और इंडियन कल्चर एलिमेंट्स शामिल होते हैं. मसाबा ने अपने ब्रांड 'मसाबा' के तहत कई सफल कलेक्शन लॉन्च किए हैं और वे कई मशहूर हस्तियों की पसंदीदा डिजाइनर हैं. इसके अलावा, वे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी एक्टिव हैं और फैशन के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी काफी कुछ शेयर करती हैं.

Similar News