सेंसर बोर्ड के सुझाए गए कट्स पर सहमत हुए 'Emergency' के प्रोड्यूसर्स, मांगा दो हफ्ते का समय

लंबे समय से विवादों में उलझी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि वह सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए कट्स पर सहमत हो गए हैं. बता दें कि 6 सितंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के सर्टिफिकेट जारी न करने के कारण सेंसर बोर्ड के साथ लड़ाई में उलझ गई है.;

Image From IMDB
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 4 Oct 2024 3:57 PM IST

कंगना रनौत (Kangana Ratnaut) की 'इमरजेंसी' फिल्म के सह-निर्माता ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि वह सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए कट्स पर सहमत हो गए हैं. ज़ी को रिप्रेजेंट करने वाले सीनियर वकील शरण जगतियानी ने कहा कि फिल्म में आवश्यक कटौती की जाएगी और फिल्म को सर्टिफिकेट जारी करने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) को प्रस्तुत किया जाएगा.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन की ओर से पेश वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि एक बार कट के बाद फिल्म जमा हो जाएगी, तो उसे वेरिफाइड किया जाएगा और दो हफ्ते में एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. न्यायमूर्ति बी पी कोलाबावाला और न्यायमूर्ति फिरदोश पूनीवाला की बेंच ने बयानों को स्वीकार कर लिया और ज़ी एंटरटेनमेंट द्वारा दायर याचिका का निपटारा कर दिया. अदालत ने कहा कि वह बाद में डिटेल आर्डर पास करेगी. शरण ने अदालत को बताया, 'हमने इस पर काम कर लिया है.'

कट्स के लिए सहमत हो गई है

बता दें कि 6 सितंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के सर्टिफिकेट जारी न करने के कारण सेंसर बोर्ड के साथ लड़ाई में उलझ गई है. पिछले हफ्ते, सीबीएफसी ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया था कि अगर बोर्ड की रिव्यू कमेटी के फैसले के अनुसार कुछ कटौती की जाती है तो फिल्म रिलीज की जा सकती है. इस हफ्ते की शुरुआत में, सेंसर बोर्ड ने बेंच को सूचित किया था कि फिल्म के सह-निर्माता, कंगना की प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका, कट्स के लिए सहमत हो गई है. सह-निर्माता ज़ी एंटरटेनमेंट ने सीबीएफसी को इस फिल्म के लिएसर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश देने के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया था, जिसका निर्देशन कंगना ने किया है, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद भी हैं.

बायोपिक विवाद में फंस गई

शिरोमणि अकाली दल सहित सिख संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने और समुदाय को गलत तरीके से पेश करने और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत बताने का आरोप लगाने के बाद बायोपिक विवाद में फंस गई है. ज़ी एंटरटेनमेंट ने अपनी याचिका में दावा किया था कि सीबीएफसी ने फिल्म के लिए पहले ही प्रमाणपत्र बना लिया है लेकिन इसे जारी नहीं कर रहा है.

जल्द ही अनाउंस की जाएगी रिलीज डेट

मणिकर्णिका फिल्म्स और ज़ी स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित 'इमरजेंसी'6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन के इंतजार में फिल्म की नई रिलीज डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी. फिल्म राजनीतिक थ्रिलर बायोपिक प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है. जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने की आपातकालीन अवधि लागू की थी. फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधान मंत्री की भूमिका निभाई है. आपातकाल पिछले कुछ समय से विवादों में घिरा हुआ है, जिसमें कई सिख समूहों की प्रतिक्रिया भी शामिल 

Similar News