जब अपने को-स्टार से लड़ पड़े थे सैफ अली खान, मारने की दे दी थी धमकी, इस कल्ट फिल्म से जुड़ा है किस्सा
सैफ अली खान एक बेहतरीन एक्टर है. फैंस उनके फन लविंग नेचर के दीवाने हैं, लेकिन हाल ही में उनकी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है, जिसमें सैफ गुस्से में आकर अपने को-स्टार से लड़ पड़ते हैं.;
रहना है तेरे दिल में फिल्म कल्ट क्लासिक है. इस फिल्म में सैफ अली खान, दिया मिर्जा, आर माधवन और व्रजेश हिरजी जैसे कई स्टार्स ने काम किया है. इस फिल्म से आर माधवन की चॉकलेट ब्वॉय की इमेज बन गई थी. यह तमिल फिल्म 'मिन्नेले'का रीमेक है.
अपने ओरिजनल रन में एक कमर्शियल अंडर-परफॉर्मर आरएचटीडीएम को हाल ही में री-रिलीज़ किया गया था, लेकिन इस फिल्म ने अपने टॉक्सिक हीरो के चलते विवादों में बनी हुई है. हाल ही में व्रजेश हीरजी ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. एक्टर ने बताया कि एक सीन के चलते सैफ अली खान और उनके बीच झगड़ा हो गया था.
व्रजेश हीरजी ने बताया किस्सा
डिजिटल कमेंट्री के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक घटना के बारे में बताया. "मैं एक हैम सैंडविच हूं, हैम करना मेरा अधिकार है और कोई भी मुझे रोक नहीं सकता है. चर्चगेट स्टेशन के बाहर एक सीन था, जहां सैफ का गिरोह और मैडी का गिरोह भिड़ जाता है. मैंने बहुत महंगा नीला चश्मा पहना हुआ था. सीन के दौरान मैं इतना एक्साइटेड हो गया कि मैंने चश्मा ज़मीन पर फेंक दिया. बाद में सैफ ने मुझसे कहा कि 'मुझे लगता है कि तुमने अपना चश्मा तोड़ दिया है.'
'मैं इस आदमी को मार दूंगा'
व्रजेश हीरजी ने बताया कि "पहले कुछ टेक में सीन के दौरान सैफ ने कट के लिए कहा और कहा कि मैं इस आदमी को मार दूंगा, क्योंकि मैं उस सीन में था. इस पर मैंने भी कह दिया आ जाओ. हम सभी उस जोन में थे. उन्होंने गौतम से कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकता है. हम सभी कभी न कभी उस स्थिति में रहे हैं. मैं मोरैलिटी या पॉलिटिकल करेक्टनेस पर बहस नहीं कर रहा हूं, लेकिन हम सभी कॉलेज में अपने दोस्तों के लिए खड़े हुए हैं. यही कारण है कि यह फिल्म रिलेटेबल है.