Panchayat और Laapataa Ladies की सफलता के बाद भी काम की तलाश में भटक रहे हैं Durgesh Kumar

दो बड़ी सफलता हासिल करने के बाद भी 'पंचायत' फेम एक्टर दुर्गेश कुमार को काम नहीं मिल रहा है. जिसके बाद एक्टर का दर्द छलका है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि डेढ़ साल निकल गए बल्कि लेकिन वह अभी भी काम की तलाश में भटक रहे है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 12 March 2025 12:41 PM IST

कुछ साल पहले एक्टर दुर्गेश कुमार को एक संवाद की लाइन ने घर-घर में मशहूर कर दिया था। पंचायत सीजन 2 में उनका 'देख रहा है बिनोद' एक वायरल मीम बन गया था, जिससे दुर्गेश को सीजन 3 में बड़ी भूमिका मिल गई. इसके बाद ऑस्कर के लिए चुनी गई लापता लेडीज में उन्हें सहायक भूमिका मिली. लेकिन दुर्गेश का कहना है कि इन खिताबों की सफलता के बावजूद उन्हें अभी भी काम पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, 'दो बड़ी सफलता हासिल करने के बाद भी उनके लिए काम पाना कितना मुश्किल हो रहा है. लोग पंचायत की सफलता देखते हैं लेकिन हकीकत यह है कि 12 साल के बाद भी उन्हें काम पाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ रहा है.' उन्होंने आगे कहा कि डेढ़ साल हो गए है लेकिन एक भी बड़े प्रोडक्शन हाउस से फोन नहीं आया है. मैं छोटे प्रोड्यूसर्स के साथ काम करता हूं वह मेरे टैलेंट को पहचानते हैं. यहां तक की इंडस्ट्री भी मेरे काम को जानती हैं फिर भी मुझे बड़े प्रोड्यूसर्स के पीछे भागना पड़ता है.'

अवार्ड दिए जा रहे हैं मेरा नाम तक नहीं 

दुर्गेश कुमार का कहना है कि हाईवे और 'पंचायत' के बाद भी उन्हें बड़े प्रोडक्शन हाउस ने एक भी लीड रोल ऑफर नहीं किया हालांकि मैं ऑडिशन देना जारी रख रहा हूं कुछ रोल्स के लिए चुना भी जाता हूं लेकिन फिर आगे बात बन नहीं पाती. जबकि उनके द्वारा की गई फिल्मों और सीरीज को न सिर्फ तारीफें मिली है जबकि उन्हें अवार्ड्स तक दिए गए. जैसा की हाल ही में IIFA 2025 के लिए 'पंचायत' सीजन 3 को बेस्ट सीरीज का अवार्ड दिया गया. वहीं उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' को दस अवार्ड मिले. लेकिन क्रिट्क्स द्वारा उनका नाम न लिए जान पर एक्टर ने दुख व्यक्त किया है.

मुझे आज तक क्रेडिट नहीं मिला 

एक्टर ने कहा, 'यह कितना अजीब है कि मेरी फिल्मों की तारीफ की जा रही है उन्हें अवार्ड दिए जा रहे हैं लेकिन क्रिट्क्स को मेरा नाम तक याद नहीं है. 25 साल तक इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद मुझे मेरे काम के लिए भी क्रेडिट नहीं मिलता जिसे मैं डिजर्व करता हूं. हां, मुझे इस बात की खुशी है कि दर्शकों को मेरा काम पसंद आया और उन्होंने मेरी तारीफ की. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के पूर्व छात्र दुर्गेश को 2014 में इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे से सफलता मिली। उसके बाद से वे सुल्तान, संजू, धड़क और भक्षक जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने पंचायत में सहायक किरदार के रूप में शुरुआत की और फिर सीजन 3 में मुख्य किरदार बन गए. 

Similar News