Dhurandhar box office collection Day 34: धुरंधर बनी हिंदी सिनेमा की नंबर 1 फिल्म, KGF 2, Jawaan और RRR तोड़ा रिकॉर्ड

रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रच रही है. रिलीज के 34वें दिन भी फिल्म ने भारत में करीब 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल नेट कलेक्शन लगभग 786 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म 1,254 करोड़ रुपये कमा चुकी है और अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. 'धुरंधर' ने RRR, KGF 2 और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

Dhurandhar box office collection Day 34: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' अब अपने रिलीज के 34वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हालांकि पांचवें हफ्ते में इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है.  बुधवार को, यानी फिल्म के 34वें दिन, इसने भारत में लगभग 4.25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.  Sacnilk जैसी वेबसाइट्स के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, इससे फिल्म का कुल भारतीय नेट कलेक्शन अब करीब 786 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है. यह आंकड़ा वाकई बहुत बड़ा है और इससे पता चलता है कि दर्शक अभी भी फिल्म को पसंद कर रहे हैं.

उस दिन हिंदी सिनेमा हॉलों में फिल्म की औसत ऑक्यूपेंसी करीब 10.49 प्रतिशत रही. सबसे ज्यादा दर्शक शाम के शो में आए, जो दिखाता है कि कामकाजी दिनों में भी लोग शाम को थिएटर जा रहे हैं. पूरी दुनिया में फिल्म ने अब तक लगभग 1,254 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.  इस शानदार प्रदर्शन से धुरंधर अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. इस दौरान इसने एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' को पीछे छोड़ दिया, क्योंकि आरआरआर ने दुनिया भर में 1,230 करोड़ रुपये कमाए थे.

नंबर 1बनी 'धुरंधर' 

इसके अलावा, 'धुरंधर' ने 'KGF चैप्टर 2', 'जवान' और कई अन्य बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. अब यह हिंदी भाषा में बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. फिल्म अब 1,300 करोड़ रुपये के बड़े आंकड़े को छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है और जल्द ही यह लक्ष्य हासिल कर सकती है. ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में 'धुरंधर' अब चौथे नंबर पर है. यह तीन बड़ी फिल्मों से पीछे है- आमिर खान की 'दंगल' (करीब 2,070 करोड़ रुपये), 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' (करीब 1,788 करोड़ रुपये) और 'पुष्पा 2: द रूल' (करीब 1,742 करोड़ रुपये)। लेकिन 'धुरंधर' की रफ्तार देखते हुए यह इनसे आगे निकलने की दौड़ में मजबूती से शामिल है. 

यश राज फिल्म्स ने दी 'धुरंधर' टीम को बधाई 

इस बड़ी सफलता पर यश राज फिल्म्स ने भी 'धुरंधर' टीम को खास बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 'धुरंधर' सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक यादगार मील का पत्थर है. उन्होंने निर्देशक आदित्य धर और जियो स्टूडियोज को एक ही भाषा में बनी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनाने पर बधाई दी. पोस्ट में यह भी कहा गया कि आदित्य धर की स्पष्ट सोच, निडर कहानी कहने की शैली और बेहतरीन काम करने की लगन ने भारतीय सिनेमा के लिए नया मानक स्थापित किया है. फिल्म के हर कलाकार और तकनीशियन को भी उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया. यश राज फिल्म्स ने लिखा कि ऐसी फिल्में हमें क्रिएटिविटी की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करती हैं. 

स्टारकास्ट 

आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसी बड़ी स्टारकास्ट भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आई है. फिल्म की कहानी रोमांचक है और दर्शकों को बांधे रखती है.  अच्छी खबर यह है कि 'धुरंधर' का दूसरा भाग, यानी 'धुरंधर: भाग 2', 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. फैंस इसे लेकर पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं!

Similar News