धरम जी चले गए....रात 2:30 बजे Amitabh Bachchan के दिल तोड़ देने वाली पोस्ट पर रो पड़े फैंस भी
अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में बहुत ही दिल छूने वाले शब्द लिखे. उन्होंने कहा, 'एक और बहादुर, महान दिग्गज हमें छोड़कर चला गया… मंच खाली हो गया… पीछे सिर्फ एक गहरी खामोशी रह गई है.;
बॉलीवुड के 'हीमैन'और दिग्गज धर्मेंद्र (Dharmendra) का निधन हो गया है. यह दुखद खबर सुनकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई गहरे सदमे में है और उनके चाहने वाले रो रहे हैं. धर्मेंद्र जी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनकी तबीयत पहले से ही खराब थी, लेकिन सोमवार को अचानक हालत ज्यादा बिगड़ गई और उन्होंने 89 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनके जाने से उनके परिवार, दोस्त और करोड़ों फैंस का दिल टूट गया है.
अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची. अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ श्मशान घाट गए और अपने प्यारे दोस्त को आखिरी विदाई दी. लेकिन रात में जब सब सो रहे थे, तब अमिताभ बच्चन जी इतने दुखी थे कि नींद नहीं आ रही थी. रात के ढाई बजे उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट लिखी और अपने बड़े भाई जैसे दोस्त धर्मेंद्र को याद किया. इस पोस्ट को पढ़कर लाखों फैंस भी रो पड़े.
अमिताभ बच्चन को बहुत सताई दोस्त की याद
धर्मेंद्र जी और अमिताभ बच्चन जी की दोस्ती बॉलीवुड की सबसे मशहूर और सच्ची दोस्ती थी. दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में कीं, लेकिन सबसे यादगार रही 50 साल पुरानी फिल्म 'शोले'. उस फिल्म में जय (अमिताभ) और वीरू (धर्मेंद्र) की जोड़ी ने पूरे देश को दीवाना बना दिया था. लोग आज भी 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' वाला डायलॉग गुनगुनाते हैं/ कहा जाता है कि 'शोले' में रोल खुद धर्मेंद्र जी ने अमिताभ को दिलवाया था. दोनों एक-दूसरे को सगा भाई मानते थे इसलिए धर्मेंद्र जी के जाने से अमिताभ बच्चन पूरी तरह टूट गए हैं.
रात ढाई बजे अमिताभ बच्चन ने क्या लिखा?
अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में बहुत ही दिल छूने वाले शब्द लिखे. उन्होंने कहा, 'एक और बहादुर, महान दिग्गज हमें छोड़कर चला गया… मंच खाली हो गया… पीछे सिर्फ एक गहरी खामोशी रह गई है, जिसे सहना बहुत मुश्किल है. धरम जी… आप महानता की मिसाल थे. सिर्फ अपनी मजबूत कद-काठी के लिए नहीं, बल्कि अपने बड़े दिल और सादगी भरी जिंदगी के लिए भी. आप पंजाब के उस छोटे से गांव की मिट्टी की खुशबू अपने साथ लेकर आए थे और पूरे करियर में वैसे ही सच्चे और नेकदिल बने रहे. फिल्म इंडस्ट्री में सब कुछ बदलता रहा, लेकिन आप कभी नहीं बदले. आपकी मुस्कान, आपका आकर्षण, आपकी गर्मजोशी… जो भी आपके पास आता था, उसे अपना बना लेते थे. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. अब हमारे बीच की हवा सूनी हो गई है. एक ऐसा खालीपन पैदा हो गया है जो कभी भर नहीं पाएगा प्रार्थना करते हैं… ऊपर वाले से दुआ है कि आपको शांति मिले.'
फैंस भी हो गए इमोशनल
अमिताभ की यह पोस्ट पढ़कर लाखों लोग इमोशनल हो गए. कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं- 'दो यार थे, दो यार चले गए', 'शोले की जय-वीरू की जोड़ी फिर कभी नहीं बनेगी', 'धर्म जी आप अमर हैं'. धर्मेंद्र जी अपने आखिरी दिनों में भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव थे. वो अपनी फोटो, पुरानी यादें और फार्म हाउस की वीडियोज डाला करते थे. फैंस से प्यार से बात करते थे. उनका यूं अचानक चले जाना हर किसी के लिए बड़ा झटका है. बॉलीवुड ने अपना हीमैन खो दिया. एक सच्चा इंसान, एक शानदार कलाकार और एक प्यारा दोस्त हमेशा के लिए चला गया. धर्मेंद्र जी, आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे....ॐ शांति ॐ