प्यार-मोहब्बत या नोक-झोंक! दीपिका-रणवीर और तमन्ना-विजय की सोशल मीडिया पर मस्ती
बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों से जुड़ी जानकारी अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे हैंडल पर शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू की क्लीप काफी चर्चा में रहती हैं. कई बार सेबेल्स के मजेदार चुटकले और नोक-झोंक देखने को मिलती है.;
Bollywood News: बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों से जुड़ी जानकारी अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे हैंडल पर शेयर करते हैं. कई बार एक्ट्रेस और एक्टर के कुछ मस्ती भरे वीडियो वायरल होने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू की क्लीप काफी चर्चा में रहती हैं. कई बार सेबेल्स के मजेदार चुटकले और नोक-झोंक देखने को मिलती है. आज हम ऐसी ही कुछ सेलिब्रिटीज से जुड़े किस्से आपको बताएंगे.
पूजा हेगड़े- वरुण धवन
हाल में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. उनकी फोटो ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया. फैंस उनकी खूब तारीफ करने लगे. इस दौरान वरुण धवन ने एक मजेदार अंदाज में कमेंट किया. उन्होंने पूजा की फोटो पर 'मदरिंग' लिखा. फिर पूजा ने आंख मारकर और स्माइली के साथ रिप्लाई दिया. सूत्रों का कहना है कि दोनों एक साथ पहली बार एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
तमन्ना भाटिया- विजय वर्मा
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा हमेशा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक यूजर ने विजय को टैग करते हुए लिखा कि 'वह सब कुछ है. वह सब विजय है.' इस पर एक्टर ने रिट्वीट करते हुए लिखा, मैं कुछ हद तक सहमत हूं. फिर तमन्ना ने भी किंग वाली इमोजी लगाकर पोस्ट को रिट्वीट किया. फैंस ने दोनों के इस मजाकिया अंदाज को खूब पसंद किया.
अनन्या पांडे- फराह खान
बॉलीवुड एक्ट्रेट अनन्या पांडे ने कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान के साथ एक वीडियो शेयर किया. जिसमें फराह अनन्या को खाली-पीली के लिए नेशनल अवॉर्ड विनर अलाउंस कर रही हैं. फिर फराह ने हाउसफुल से चंकी पांडे की मशहूर लाइन की नकल करती हैं, "मैं मज़ाक कर रही हूं." इसके बाद चंकी ने कहा, फराह आपको इस वीडियो में ओवरएक्टिंग के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए." इस पर फराह ने कहा कि पहले जवाब दिया कि पहले 'अपनी बेटी को संभाल लो.'
दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह
दीपिका और रणवीर बॉलीवुड के पोस्ट पॉलुपर कपल हैं. दोनों की जोड़ी को सेलेब्स और फैंस दोनों ही बहुत पसंद करते हैं. हाल में रणवीर ने कुछ फोटो शेयर की,बाद में दीपिका ने कमेंट में एक लार टपकाता हुआ इमोजी बनाया. फिर एक्टर ने फ्लर्ट करते हुए रिप्लाई दिया, 'अच्छा नमस्ते.'