तीन महीने की हुईं Deepika Padukone और Ranveer Singh की बेटी Dua, पोती के लिए दादी ने डोनेट किए बाल
इस साल की सितंबर में माता-पिता बने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ तीन महीने की हो गई है. इस खुशी में दीपिका की सास ने अपने बाल डोनेट किए हैं.;
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सितंबर में बेटी दुआ पादुकोन के माता-पिता बने. जो अब उनकी नन्ही दुआ तीन महीने की हो गई है, इस खुशी में दुआ की दादी यानी रणवीर की मां अंजू भवनानी ने अपने बालों का कुछ हिस्सा डोनेट किया है. हालांकि अंजू का इंस्टाग्राम हैंडल प्राइवटे है, एक पैपराज़ो अकाउंट ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.
इनसे पता चला कि अंजू ने दुआ के तीसरे महीने के जन्मदिन के मौके पर अपने बालों का कुछ हिस्सा दान किया था. पहली तस्वीर अंजू की हैजिसमें वह अपने दान किए गए बालों की चार चोटियां दिखा रही है और कैप्शन दिया था, 'दान किया.' दूसरी तस्वीर दान किए गए बालों की चार चोटियां को एक स्केल पर मापा जा रहा है. तीसरा स्टिल इमेज में अंजू के सिर के पीछे का एक शॉट था जिसमें उसके कटे हुए बाल दिखाई दे रहे थे.
तीसरे महीने की शुभकामनाएं
आखिरी स्क्रीनशॉट में अंजू द्वारा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा गया टेक्स्ट लिखा था, 'तीसरे महीने की शुभकामनाएं, मेरी प्यारी दुआ. इस खास दिन को प्यार और आशा के भाव के साथ मार्क करना. जैसे-जैसे हम दुआ के बड़े होने की खुशी और सुंदरता का जश्न मनाते हैं. हमें अच्छाई और दयालुता की शक्ति की भी याद दिलाई जाती है. आशा है कि यह छोटा सा कार्य कठिन समय से गुजर रहे किसी व्यक्ति को आराम और आत्मविश्वास प्रदान कर सकता है.'
बेटी के साथ स्पॉट हुईं दीपिका
दीपिका हाल ही में बेंगलुरु में थीं, जहां उन्होंने सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट में भाग लिया और ऐसा लगता है कि उन्होंने वहां अपने समय का आनंद लिया. इसके बाद दीपिका को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां एक्ट्रेस अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आईं. 8 सितंबर को दीपिका ने मुंबई में दुआ को जन्म दिया. जिसके बाद उन्हें दुनिया भर के फैंस और सेलेब्स से बधाई मिली थी.