बॉलीवुड में धोखाधड़ी का शिकार हुई थी ये डांसिंग क्वीन... कैटरीना कैफ से किया जाता था कंपेयर
बॉलीवुड में काम दिलाने के चक्कर में अक्सर लोगों के साथ फ्रॉड होता है. कई लोग खुद को बड़े प्रोडक्शन हाउस का मैनेजर बताते हैं, जिससे अक्सर इस मायानगरी में अपना नाम कमाने वाले लोग उनकी बातों में आ जाते हैं. खासतौर पर बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले न्यू कमर्स के साथ ऐसा होता है.;
नोरा फतेही ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. हाल ही में मेलबर्न के IFFM में राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू में नोरा ने बताया कि स्ट्रगल के शुरुआती दिनों में उनकी मुलाकात कई ऐसे लोगों से हुई, जो लगातार कमजोर लोगों को अपना शिकार बनाने की तलाश में रहते थे.
एक्ट्रेस ने बताया कि इस दौरान उनकी मुलाकात कई फ्रॉड लोगों से हुई, जो उनका कॉन्टैक्ट बड़े प्रोडक्शन हाउस से करवा देंगे. इस समय नोरा इंडस्ट्री में नई थी. इसलिए वह उनके पीछे-पीछे घूमने लगी. इतना ही नहीं, नोरा ने बताया कि इसके कारण वह कई बार डरवानी स्थितियों में फंस चुकी हैं, लेकिन समय के साथ उन्होंने ऐसे अजीब लोगों से निपटना सीख लिया.
कोई भी कुछ मुफ्त में नहीं करता
नोरा ने बताया कि जब वह पहली बार कनाडा से मोरक्को के सिटिज़न के तौर पर मुंबई आईं, तो उन्हें यह भी नहीं पता था कि वह सही लोगों से बात कर रही हैं या नहीं. इनमें से कई लोग उनकी मदद करने का वादा भी करते थे. नोरा ने बताया कि उस समय उनकी उम्र 22 साल थी, लेकिन अगर उनमें आज जैसी समझ होती, तो वह उनसे ज़्यादा सावधान रहतीं. अब मैं कहती मैं तुम्हारे साथ क्यों आ रही हूं? तुम मुझसे क्या चाहते हो? जाहिर है कोई भी व्यक्ति मुफ्त में कुछ नहीं करता है. लेकिन उस समय मुझे लगता था कि भगवान ने इस व्यक्ति को मेरे पास भेजा है और मैंने बहुत से बेवकूफों को फॉलो करती थी.
नोरा ने की लोगों से लड़ाई
नोरा ने कहा कि भले ही वे उसे सही लोगों से मिलवाते, लेकिन वे हमेशा उससे किसी न किसी तरह की उम्मीद रखते थे. एक्ट्रेस ने कहा कि इस कारण से मुझे कई डरावनी स्थितियों का सामना करना पड़ा, जहां आखिर में सामने वाला व्यक्ति ऐसा होता कि ‘चलो, मुझे इससे क्या मिलने वाला है? और इसके चलते आखिर में मुझे उस व्यक्ति से लड़ना पड़ता था.
'लोग आपका फायदा उठाते हैं'
नोरा ने बताया इनमें से कुछ अनुभवों के बाद मैंने यह सीखा कि मैं सामने वाले को यह नहीं दिखा सकती कि मैं किसी मौके के लिए बेताब हूं. इस एक्सपीरियंस ने मुझे हताश नहीं होना सिखाया. हताश होने का दिखावा नहीं करना चाहिए ,क्योंकि जैसे ही आप हताश होने का दिखावा करेंगे, लोग वास्तव में इसका अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करेंगे. इसलिए मैंने लोगों को यह बताना बंद कर दिया कि मैं एक्टिंग करना चाहती हूं.
नोरा ने कहा कि उनके जीवन का यह फेज उनके मेंटल हेल्थ के लिए कठिन था और उन्होंने थेरेपी ली. नोरा ने बताया कि लोग अक्सर उनसे पूछते थे कि क्या वह “अगली कैटरीना कैफ” बनना चाहती हैं, जैसे कि यह एक असंभव सपना था. मुझे कई रिजेक्शन मिल चुके थे, जिसके कारण मैंने थेरेपी लेनी शुरू की थी. नोरा ने बताया कि यह फेज उनके लिए बेहद मुश्किल था.