Coldplay: कॉन्सर्ट में 'जय श्री राम' कहकर क्रिस मार्टिन ने लूट ली महफिल, उमड़ा लोगों का हुजूम | VIDEO
कोल्डप्ले मुंबई कॉन्सर्ट बैंड अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के हिस्से के रूप में 18, 19 और 21 जनवरी को बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे, जहां कल मुंबई में हुए कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन ने जय श्री राम कहा. साथ ही, फैंस से इसका मतलब भा पूछा.;
कोल्ड प्ले का मुंबई कॉन्सर्ट बेहतरीन रहा. यू.के. बैंड ने शनिवार को डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में एक शानदार शो के साथ म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स टूर के अपने इंडिया फेज की शुरुआत की.जहां फैंस ने सोशल मीडिया पर इस कॉन्सर्ट के वीडियो, फोटोज और रील शेयर की हैं.
मुंबई के बाद वे 25 और 26 जनवरी को लगातार दो शो के लिए अहमदाबाद जाएंगे. यह कहना गलत नहीं होगा कि क्रिस मार्टिन के ब्रिटिश बैंड ने अपने बेहतरीन अंदाज से ऑडियंस को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
क्रिस मार्टिन की हिंदी के हुए लोग दीवाने
'फिक्स यू' और 'ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स' जैसे अपने पॉपुलर गानों से लेकर, कलरफुल लाइट्स और सुंदर डिजाइन और ऑडियंस पर कार्निवल रिबन शॉावर करने तक, इस बैंड से दर्शकों का जमकर एंटरटेनमेंट किया. इतना ही नहीं क्रिस मार्टिन ने अपनी हिंदी से शो में चार चांद लगाए. वहीं, परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद उन्होंने दर्शकों को शुक्रिया कहा.
ये भी पढ़ें :कभी बिजॉय दास तो कभी मोहम्मद इलियास... पुलिस को गुमराह कर रहा सैफ का हमलावर | 10 UPDATE
क्रिस मार्टिन ने कहा जय श्री राम
इस कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते क्रिस मार्टिन ने महफिल लूट ली. कॉन्सर्ट में एक फैन के प्लेकार्ड पर जय श्री राम लिखा था. मार्टिन ने इसे देखा और इसे जोर से पढ़ा, जिससे मौजूद लोग खुशी से झूम उठे. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी पूछा कि इसका क्या मतलब है.
श्री बाबुलनाथ मंदिर
कॉन्सर्ट से पहले मार्टिन को अपने साथी और एक्टर डकोटा जॉनसन के साथ श्री बाबुलनाथ मंदिर जाते हुए देखा गया था. दोनों इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट पहने नजर आए. उनके म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स दौरे का इंडियन फेज बुकमायशो लाइव होस्ट कर रहा है.
कोल्डप्ले मुंबई कॉन्सर्ट के बारे में
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नवी मुंबई में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 1,000 पुलिस ऑफिसर्स को तैनात किया जाएगा. ब्रिटिश रॉक ग्रुप ने अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के तहत 18, 19 और 21 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन शो किए हैं. नवी मुंबई पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इस इवेंट में करीब 45,000 फैंस के शामिल होने की उम्मीद है.