एयरलाइन का खाना खाकर बच्चे को हुई फूड प्वाइजनिंग,फ्लाइट सर्विस पर भड़के Anupam Kher

बॉलीवुड एक्टर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एयरलाइन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है. दरअसल एक्टर की एक पुरानी स्टूडेंट 'एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही थी इस दौरान उनके बेटे ने फ्लाइट का खाना खाया जिसमें से कॉकरेच निकला. अब एक्टर एयरलाइन को फटकार लगाई है.;

Image From Instagram : anupampkher
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 30 Sept 2024 11:59 AM IST

आज के समय में बाहर का खाना खाना भी एक चुनौती बन गया है. कभी आइसक्रीम में उंगली निकल जाना कभी खाने में मरे हुए कीड़ों के निकलने की खबरें आती रहती हैं. अब हाल ही में एक्टर अनुपम खेर की एक पुरानी स्टूडेंट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां एयर इंडिया की फ्लाइट में खाना खाने से उनके बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. अपने स्टूडेंट की इस पोस्ट को देखने के बाद अनुपम खेर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एयर इंडिया फ्लाइट की लापरवाही के लिए फटकार लगाई है और खाने के दौरान सुरक्षित रहने की सलाह दी है.

अनुपम खेर की एक पुरानी स्टूडेंट ने कल अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके खाने में मरा हुआ कॉकरोच साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर की स्टूडेंट ने लिखा, 'एयर इंडिया की दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में मुझे जो ऑमलेट सर्व किया गया, उसमें कॉकरोच पाए गए. जब तक हमें इस बारे में पता चला, मेरा दो साल का बेटा वो खाना आधा खा चुका था जिससे उसे अब फ़ूड प्वाइजनिंग हो गई.' अब इस पोस्ट रिपोस्ट करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'डिअर एयरइंडिया हर कोई जानता है कि मुझे भारत की हर चीज़ पसंद है जिसमें से एयरइंडिया भी शामिल है.'

मैं मानवीय भूल को समझता हूं

उन्होंने आगे लिखा, 'सुयेशा सावंत मेरी पुरानी स्टूडेंट है वह ऐसी नहीं है जो जल्दी से किसी के बारें में शिकायत करे. उसे अपने छोटे बच्चे की तबियत बिगड़ने से जरूर गहरा सदमा पहुंचा होगा. हालांकि मैं मानवीय भूल को समझता हूं इसलिए मुझे आशा है कि आप उनकी वापसी जर्नी को कम्फर्ट और खास बनाएंगे ताकि मेरा मानना ​​है कि यह दुनिया की सबसे बेहतरीन एयरलाइनों में से एक है जय हो!.'

यूजर्स का रिएक्शन आया सामने

अब अनुपम की इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है. एक ने लिखा, 'ये चल क्या रहा है. हम सभी फ्लाइट्स में खाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. पूरे भारत में स्वच्छता एक बड़ी समस्या है.स्वच्छ भारत को एक कानून के रूप में लागू करने की जरुरत है.' दूसरे ने लिखा, 'यह लापरवाही है, और एयरलाइन से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती.मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी.'

Similar News