CBFC ने म्यूट किए 6 अश्लील डायलॉग, हटाया 2 सेकंड का अश्लील इशारा! अब मिला War 2 को U/A 16+ सर्टिफिकेट
CBFC ने एक और निर्देश दिया फिल्म में मौजूद रोमांटिक और बोल्ड सीन्स की अवधि 50% कम की जाए, यानी करीब 9 सेकंड की कटौती. माना जा रहा है कि ये कट कियारा आडवाणी के बिकिनी सीन में किए गए.;
यशराज फिल्म्स की इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह एक्शन से भरपूर और स्पाई थ्रिलर इस फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है.
हालांकि, दर्शकों तक पहुंचने से पहले फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की हरी झंडी लेनी पड़ी, और इसके लिए कई बदलाव करने पड़े, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, CBFC ने फिल्म को ध्यान से देखा और कुछ ऑडियो व विजुअल बदलाव करने के निर्देश दिए. सबसे बड़े बदलावों में शामिल था फिल्म के अलग-अलग छह हिस्सों में मौजूद कुछ अश्लील डायलॉग को म्यूट करना. इसके अलावा, उसी डायलॉग के लगभग एक मिनट बाद आने वाले एक अश्लील इशारे (लगभग 2 सेकंड का) को पूरी तरह हटा दिया गया.
बोल्ड सीन्स में कटौती
CBFC ने एक और निर्देश दिया फिल्म में मौजूद रोमांटिक और बोल्ड सीन्स की अवधि 50% कम की जाए, यानी करीब 9 सेकंड की कटौती. माना जा रहा है कि ये कट कियारा आडवाणी के बिकिनी सीन में किए गए. सभी बदलावों के बाद, CBFC ने 6 अगस्त को फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दे दिया. उस समय फिल्म की लंबाई 2 घंटे 59 मिनट 49 सेकंड (179.49 मिनट) थी.
फिल्म की लंबाई में बदलाव
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. सिर्फ दो दिन बाद, फिल्म के निर्माताओं ने खुद CBFC से और बदलाव करने का अनुरोध किया. इस बार बदलाव कंटेंट में नहीं, बल्कि फिल्म की लंबाई में था. उन्होंने फिल्म को 8 मिनट से ज्यादा छोटा कर दिया, जिससे अब इसकी कुल अवधि 2 घंटे 51 मिनट 44 सेकंड (171.44 मिनट) रह गई. समझा जाता है कि ये कट फिल्म की स्पीड और टेम्पो को बेहतर बनाने के लिए किए गए, क्योंकि CBFC ने इन अलावा कट्स की मांग नहीं की थी.
कहानी दो भारतीय जासूसों की
इस फिल्म की सबसे बढ़िया बात यह है कि इसके सभी बड़े एक्शन सीन वैसे ही दमदार बने हुए हैं. कहानी दो भारतीय जासूसों, मेजर कबीर धालीवाल (ऋतिक रोशन) और विक्रम (जूनियर एनटीआर) के बीच जबरदस्त मुकाबले पर आधारित है. दोनों देश की रक्षा के लिए काम करते हैं, लेकिन देशभक्ति को लेकर उनकी सोच अलग-अलग है. इसी वजह से उनके बीच जमकर टकराव होता है, जो सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि सोच का भी होता है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी काव्या लूथरा नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में बेहद खास मोड़ पर अहम भूमिका निभाएंगी.