Cannes 2025: Ruchi Gujjar ने PM मोदी की फोटो वाला हार पहनने का बताया सच

Ruchi Gujjar At Cannes: राजस्थान की रुचि गुज्जर कान में पीएम मोटी की फोटो पहने रेड कारपेट पर नजर आई थीं. अब उन्होंने इस हार को पहनने के वजह के बारे में बताया है. रुचि ने कहा, यह उनका खुद का ही आइडिया था. मैंने कान फेस्टिवल में यह नेकलेस पीएम मोदी को सम्मान देने के लिए पहना था.;

( Image Source:  ruchigujjarofficial )

Ruchi Gujjar At Cannes: फ्रांस के कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स ने जमकर अपनी अदाओं का जादू चलाया. इसमें इंडियन एक्ट्रेस ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई और भारतीय लहंगा-साड़ी पहनकर पहुंचीं. जिसमें राजस्थान की मॉडल रुचि गु्ज्जर भी शामिल रहीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके नेकलेस की हुई. उन्होंने पीएम मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहना था.

NDTV से बात करते हुए रुचि गुज्जर ने अपने इस नेकलेक के बारे में बताया है. उन्होंने यह भी बताया कि पीएम मोदी की फोटो बने नेकलेस को पहनने का उद्देश्य क्या था. हालांकि जब उनका कान लुक सामने आया था तो इस नेकलेस की वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया था.

क्यों पहना ये नेकलेस?

रुचि ने कहा, यह उनका खुद का ही आइडिया था. मैं माननीय नरेंद्र मोदी की लीडरशिप को बहुत पसंद करती हूं. उन्होंने जिस तरह से हमारे देश को विदेश में आगे बढ़ाया है, वो काबिले तारीफ है. मैंने कान फेस्टिवल में यह नेकलेस पीएम मोदी को सम्मान देने के लिए पहना था. लोगों ने सिर्फ हार पर ध्यान दिया.

रुचि ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के लिए भी मैंने अपने हाथ कलर किए, मैंने अपने कल्चर को भी आगे बढ़ाया. मैंने राजस्थानी ड्रेसअप किया. मैं पीएम मोदी को इंटरनेशनल लेवल पर सम्मान देना चाहती थी, सब इसलिए उनकी फोटो वाला हार पहना.

कान लुक की तैयारी

रुचि ने बताया कि उन्होंने बहुत कम समय में पीएम मोदी की फोटो वाला हार तैयार किया था. पाकिस्तान के साथ हमारा युद्ध चल रहा था. फ्लाइट डायवर्ट भी हो रही थीं, इसलिए कान जाना भी कंफर्म नहीं था. इस समय मुझे यह आइडिया आया. फिर दो दिन के अंदर नेकलेस बनवाया.

ब्राइडल लुक में पहुंची थीं कान्स

रुचि ने कान्स में क्लासिक राजस्थानी ब्राइडल लुक अपना था. सबसे ज्यादा ध्यान उनकी ज्वेलरी पर ही था. कुंदन का एक नेकलेस पहना था, जिसमें कमल का डिजाइन था और पीएम मोदी की तस्वीर लगी थी. उन्होंने कहा था कि ये सिर्फ हार नहीं बल्कि ताकत है जो विश्व मंच पर भारत के उदय का प्रतीक है. बता दें कि रुचि का जन्म राजस्थान के मेहरा गुज्जरवास खेड़ी में हुआ था. उन्होंने जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. फिर एक्टिंग करियर के लिए मुंबई चली गईं.

Similar News