बॉलीवुड सिंगर Udit Narayan की बिल्डिंग में लगी आग, बुजुर्ग की हुई मौत
अंधेरी के ओबेरॉय कॉम्प्लेक्स में 13 मंजिला स्काई पैन बिल्डिंग, खासकर उदित नारायण की आवासीय इमारत की 11वीं मंजिल पर एक फ्लैट में आग लग गई. इस घटना से सिगंर मानसिक रूप से प्रभावित हुए हैं.;
बीते सोमवार रात 10 बजे अंधेरी के ओबेरॉय कॉम्प्लेक्स में 13 मंजिला स्काई पैन बिल्डिंग, खासकर उदित नारायण की आवासीय इमारत की 11वीं मंजिल पर एक फ्लैट में आग लग गई. आग बिल्डिंग के बी विंग में लगी, जबकि सिंगर बिल्डिंग के ए विंग में रहते है. अधिकारियों ने बताया कि करीब चार घंटे बाद मंगलवार देर रात 1.49 बजे आग पर काबू पा लिया गया.
उदित नारायण ने कहा कि फायर बिग्रेड डिपार्टमेंट ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने अपने एक बयान में कहा, 'आग रात करीब 9 बजे लगी. मैं ए विंग में 11वीं मंजिल पर रहता हूं और आग बी विंग में लगी. हम सभी नीचे उतरे और कम से कम तीन से चार घंटे तक बिल्डिंग परिसर में रहे. यह बहुत खतरनाक था, कुछ भी हो सकता था. भगवान और हमारे शुभचिंतकों के आभारी हैं कि हम सुरक्षित हैं.'
एक सीनियर सिटीजन की मौत
सिंगर ने आगे कहा, 'इस घटना ने मुझे मानसिक रूप से प्रभावित किया है और इससे उबरने में थोड़ा समय लगेगा. जब आप ऐसी किसी घटना के बारे में सुनते हैं, तो आप इसके बारे में महसूस करते हैं, लेकिन जब आप ऐसी ही स्थिति में होते हैं तो आप समझते हैं कि यह कितना दर्दनाक है. अधिकारियों ने कहा कि मुंबई की एक बिल्डिंग में आग लगने के बाद दम घुटने से एक सीनियर सिटीजन की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फेमस बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण रहते हैं. आग लगने के बाद धुएं के कारण दो लोगों का दम घुट गया और उन्हें पास के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया.
शॉर्ट-सर्किट से लगी आग
सिंगर ने कहा, उनमें से एक, 75 वर्षीय राहुल मिश्रा को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति, रौनक मिश्रा (38) को ट्रीटमेंट के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आग फ्लैट में बिजली की तारों और घरेलू सामानों तक ही सीमित थी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया, फायर ब्रिगेड को संदेह है कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी होगी, लेकिन सटीक कारण की जांच की जा रही है.