Bigg Boss 19 : इन चार सदस्यों को मिला टिकट टू फिनाले, ये कंटेस्टेंट हुए रेस से बाहर
अब इन चारों में से अगले टास्क में यह तय होगा कि असली टिकट टू फिनाले किसके हाथ लगेगा. क्योंकि ग्रैंड फिनाले होने में बस कुछ ही दिन रह गए है. हालांकि मालती, अशनूर, शहबाज, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर 'बिग बॉस' 19 का विनर कौन होने वाला है.;
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में इस हफ्ते का सबसे मजेदार और इंट्रेस्टिंग टास्क आ गया है 'टिकट टू फिनाले'! मतलब, जो चार लोग इस टास्क को जीतेंगे, वो सीधे फिनाले वीक में पहुंच जाएंगे. घर में अब पूरा जोर की जंग छिड़ गई है, क्योंकि हर कोई फिनाले में अपनी जगह पक्की करना चाहता है. 'बिग बॉस' ने गार्डन एरिया को बहुत शानदार तरीके से सजाया था. वहां दो बड़े-बड़े लावा ट्रैक बनाए गए थे, जिन्हें 'फायर ओशन' नाम दिया गया. ये ट्रैक पानी और आग के थीम पर बने थे, देखने में बहुत खतरनाक और मजेदार लग रहे थे.
टास्क का नियम बहुत साफ था कुल चार राउंड होंगे. हर राउंड में दो-दो कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ेंगे और दो लोग उनके सपोर्टर बनेंगे. जो जीतेगा, वो अगले स्टेज में पहुंचेगा और हारने वाला सीधे बाहर! यानी सिर्फ चार लोग ही टिकट टू फिनाले की रेस में बचेंगे. टास्क शुरू होने से पहले एक छोटा सा खेल हुआ था. सबको जूट के बड़े-बड़े बोरे में सूखी घास भरनी थी. घोड़े की आवाज आने पर 10 मिनट तक भरना था, फिर दूसरी आवाज पर रुक जाना था और बोरे तौलवाने थे. जिसके बोरे में सबसे कम घास हुई, वही उस राउंड का सपोर्टर बना.
अब आते हैं असली रोमांच पर चारों राउंड का पूरा हाल:
राउंड 1: तान्या मित्तल vs अशनूर कौर, सपोर्टर – गौरव खन्ना (अशनूर की तरफ) और प्रणित मोरे (तान्या की तरफ). यहां बहुत बड़ा ड्रामा हुआ! प्रणित ने जानबूझकर तान्या का आखिरी प्लेटफॉर्म नहीं रखा, जिससे तान्या गिरते-गिरते बचीं और हार गईं. अशनूर ने बहुत आसानी से जीत लिया और पहली कंटेंडर बन गईं.
राउंड 2: प्रणित मोरे vs शहबाज़ बदेशा, सपोर्टर – गौरव खन्ना (प्रणित की तरफ) और अशनूर कौर (शहबाज़ की तरफ). प्रणित ने पूरा जोर लगा दिया और शहबाज़ को आसानी से हरा दिया. इस तरह प्रणित दूसरे कंटेंडर बने.
राउंड 3: गौरव खन्ना vs मालती चाहर, सपोर्टर – अशनूर कौर (गौरव की तरफ) और शहबाज़ बदेशा (मालती की तरफ). गौरव ने बहुत शानदार और स्थिर खेल दिखाया. वो एकदम कूल रहे और मालती को पीछे छोड़ते हुए तीसरे कंटेंडर बन गए.
राउंड 4: अमाल मलिक vs फरहाना भट्ट, सपोर्टर – शहबाज़ बदेशा (अमाल की तरफ) और गौरव खन्ना (फरहाना की तरफ). ये राउंड सबसे रोचक था. दोनों ने बहुत जोर लगाया, लेकिन आखिर में फरहाना भट्ट ने शानदार तरीके से अमाल को हराकर चौथी और आखिरी कंटेंडर बन गईं तो टिकट टू फिनाले के चार मजबूत दावेदार तैयार हैं: अशनूर कौर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट.
रेस से बाहर हुए ये
अब इन चारों में से अगले टास्क में यह तय होगा कि असली टिकट टू फिनाले किसके हाथ लगेगा. बाकी घरवाले – तान्या, मालती, अमाल और शहबाज़ इस रेस से बाहर हो गए हैं. 'बिग बॉस 19' में अभी और भी बहुत सारा ड्रामा, दोस्तियां टूटना, नई रणनीतियां बनना बाकी है. फिनाले बहुत करीब आ गया है, मज़ा अभी और बाकी है!.