आप मुझे बहुत पसंद हैं, शादी करेंगे... Bigg Boss 19 में कुनिका ने इस कंटेस्टेंट को किया प्रपोज, घरवाले हैरान

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है. प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि कुनिका ने जीशान को शादी के लिए प्रप्रोज किया. यह मजेदार टाक्स बुधवार 10 सितंबर यानी आज रात के एपिसोड में देखने को मिलेगा. बता दें कि इस हफ्ते कुल 4 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है.;

( Image Source:  @BiggbossKaTadka )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 10 Sept 2025 11:02 AM IST

Bigg Boss 19: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. तान्या मित्तल की अजीबोगरीब बातें और कुनिका के साथ उनकी तीखी-नोकझोंक सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. शो में कभी प्यार तो कभी लड़ाई देखने को मिल रह है. इस बीच कुनिका सदानंद ने घर में अचानक फिर से शादी करने की इच्छा जाहिर की.

BB19 मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें एक टास्क के दौरान कुनिका शादी करनी की बात करती ङै और सभी घरवालों उनको देखकर चौंक जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर प्रोमो के वीडियो पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.

बिग बॉस का नया प्रोमो

प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि एक टास्क के लिए जीशान कादरी, नतालिया जानोसजोक और फरहाना भट्ट को टीचर बनाया गया है. जीशान सबकी क्लास लगाते नजर आते हैं. वहीं कुनिका अचानक खड़ी होकर जीशान को शादी के लिए प्रपोज कर देती हैं.

कुनिका ने कहा, सर आप मुझे बहुत पसंद हैं, आप हमसे शादी करेंगे. कुनिका के प्रपोज करने पर जीशान शर्मा जाते हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स हैरान हो जाते हैं. दूसरी ओर बसीर अली फरहाना भट्ट के साथ फ्लर्ट करते दिखे. यह मजेदार टाक्स बुधवार 10 सितंबर यानी आज रात के एपिसोड में देखने को मिलेगा.

तान्या के निकले आंसू

बिग बॉस 19 के नॉमिनेशन टास्क के बाद, कुनिका सदानंद काफी आलोचनाओं के घेरे में आ गईं. उन्होंने तान्या मित्तल की परवरिश पर टिप्पणी की कि , तुम्हारी मम्मी ने कुछ नहीं सिखाया, जिससे तान्या फूट-फूटकर रोने लगीं. इस बात का असर घर में भी देखने को मिला और कई सदस्यों ने उनके बयान पर कड़ी आलोचना की.

ये कंटेस्टेंट्स हैं नॉमिनेट

शो में पिछले दो हफ्ते किसी को भी घर से विदाई नहीं हुई है. इस हफ्ते कुल 4 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है, इनमें नतालिया जानोसजेक, मृदुल तिवारी, नगमा मिराजकर, और अवेज दरबार शामिल हैं. हालांकि अब देखना होगा कि ऑडियंस किसको ज्यादा वोट देकर सेफ करती है.

बता दें कि 'वीकेंड का वार' में शहबाज़ृ की एंट्री ने घर में नया ड्रामा जोड़ा है. फिलहाल वोटिंग में मृदुल तिवारी सबसे आगे हैं, जबकि नतालिया जानोस्जेक कम वोट मिलने की वजह से सबसे ज्यादा खतरे में बताई जा रही हैं. अगर डबल एलिमिनेशन होता है तो नगमा बेघर हो सकती हैं.

Similar News