Bigg Boss 19: मां को देख फूट-फूटकर रोई Farhana Bhatt, गौरव खन्ना की फैन निकली एक्ट्रेस की मम्मी, घरवालों को जमकर किया रोस्ट
बिग बॉस 19 के फैमिली वीक ने इस बार घर के अंदर जो माहौल बना, उसने कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ दर्शकों को भी इमोशनल कर दिया. घर में लंबे समय बाद अपने अपनों को देखकर कंटेस्टेंट्स की आंखों में आंसू, चेहरे पर खुशी और कमरे में प्यार का माहौल एक साथ दिखा. हाल ही में जब घर के अंदर फरहाना की मां ने एंट्री ली, तो उन्हें देख वह खुद को रोक नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगी.;
बिग बॉस 19 का फैमिली वीक इमोशन्स, हंसी और सरप्राइज से भरा नजर आया. पहले कुनिका के बेटे और फिर अशनूर कौर के पिता की एंट्री ने घर का माहौल बदल दिया. वहीं, इस सीजन की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट के लिए भी यह हफ्ता काफी इमोशन्स से भरा हुआ है.
गौरव खन्ना की वाइफ के बाद घर में जैसे ही फरहाना भट्ट की मां दाखिल हुईं, माहौल एकदम बदल गया. अपनी मां को देखते ही फरहाना खुद को संभाल नहीं पाईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं. लंबे समय बाद अपने सबसे करीब इंसान को देखकर उनका टूट जाना हर किसी का दिल छू गया. घर में चल रही लड़ाइयों, तनाव और स्ट्रैटेजी के बीच यह पल पूरी तरह अलग और बेहद इमोशनल रहा.
मां को देख फरहाना के छलके आंसू
फैमिली वीक के दूसरे दिन जैसे ही फरहाना भट की मां घर में दाखिल हुईं. माहौल पलभर में इमोशनल हो गया. जहां फरहाना अपनी मां को देखते ही टूट पड़ीं. उन्होंने मां के पैर छुए और दिल खोलकर रो पड़ीं. वह पल इतना सच्चा और प्यारा था कि बाकी घरवाले भी खुद को रोक नहीं पाए.
फरहाना की मां ने खुद को बताया गौरव खन्ना का फैन
फरहाना की मां ने घर में आते ही सभी कंटेस्टेंट्स को गले लगाया, खासतौर पर प्रणीत मोरे के साथ उनकी बॉन्डिंग ने माहौल को और भी दिल को छू लेने वाला बना दिया. इसके बाद उन्होंने गौरव खन्ना को बताया कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं, जिससे गौरव का चेहरा खिल उठा. लेकिन इसकी बीच सबसे मजेदार पल तब आया, जब फरहाना की मां ने सहज अंदाज़ में अमाल मलिक को मजेदार तरीके से रोस्ट किया.
गौरव की वाइफ का रियलिटी चेक
दूसरी ओर, गौरव खन्ना के लिए भी यह हफ्ता खास रहा जब उनकी पत्नी आकांक्षा ने घर में एंट्री ली. उन्होंने आते ही साफ शब्दों में कहा कि गौरव को अब “सेफ” खेलना छोड़कर थोड़ा सेल्फिश बनना होगा. उन्होंने समझाया कि गेम शो है, तो गेम की तरह खेलना ज़रूरी है. आकांक्षा ने बताया कि बाहर कई लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन अब उन्हें अपने असली तेवर दिखाने होंगे. उन्होंने गौरव को यह भी चेताया कि घर के कुछ सदस्य उनके बारे में पीठ पीछे बातें कर रहे हैं.