Bigg Boss 18: वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर का आया अविनाश पर दिल, फिजिक को लेकर कही ये बात
बिग बॉस 18 में आए दिन धमाके होते जा रहे हैं. अब घर में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है. घर में जाते ही दोनों ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. दूसरे दिन ही कशिश कपूर ने कहा कि उनका अविनाश पर क्रश है.;
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है. घर के अंदर ब स्प्लिट्सविला X5 के कशिश कपूर और दिग्विजय राठी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर गए हैं. दोनों न सिर्फ अपनी पुरानी दुश्मनी के साथ शो में गए हैं, बल्कि पिछले तीन हफ्तों से शो को देख रहे थे, इसलिए उनका पलड़ा भारी भी रहा. पहले ही दिन दोनों घर में हलचल मचा चुके हैं. इस बीच कशिश ने अविनाश के लिए कुछ ऐसा कहा, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
हुआ कुछ यूं था कि कशिश कपूर और शिल्पा शिरोडकर साथ बैठे थे, जब अविनाश मिश्रा गार्डन एरिया में वर्कआउट कर रहे थे. ऐसे में शिल्पा ने कहा कि अविनाश के एब्स अच्छे हैं. जब वह शर्ट उतारते हैं, तो उनके एब्स उभर कर आते हैं. इस मौके का फायदा उठाते हुए कशिश कपूर ने बताया कि उन्हें अविनाश पर क्रश है.
कशिश कपूर का है अविनाश पर क्रश
कशिश ने कहा "मैं उन्हें पूरे दिन वर्कआउट करते हुए देख सकती हूं. मुझे अविनाश की बॉडी पर क्रश है. इतना ही नहीं, कशिश ने यह भी कहा कि एलिस कौशिक और ईशा सिंह की वजह से उन्हें उनसे ज़्यादा बातचीत करने का मौका नहीं मिला. दोनों हमेशा अविनाश से चिपकी रहती हैं.
रजत की शायरी ने लूटी महफिल
दिलचस्प बात यह है कि सोमवार के एपिसोड में कशिश की ईशा से जमकर बहस हुई. ऐसे में अविनाश ईशा के बचाव में आए. वहीं, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद रजत दलाल फॉर्म में नजर आए, जहां वह अपनी शायरी के जरिए विवियन, अविनाश, एलिस और ईशा का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए. रजत और अविनाश शायरी के जरिए बात कर रहे थे, जहां अन्य घरवाले उनकी नोकझोंक देखकर खुश हो रहे थे.
विवियन करेंगे घरवालों को नॉमिनेट
मंगलवार के एपिसोड में अविनाश और रजत दलाल के बीच हाथापाई होगी. यह सब रजत और विवान के बीच हुई बहस से शुरू हुआ. अविनाश विवियन के बचाव में कूद पड़ते हैं और यहीं से बात बिगड़ती जाती है. आज रात का एपिसोड एलिमिनेशन स्पेशल होगा, जिसमें विवियन कंटेस्टेंट को घर से बाहर करने के लिए नॉमिनेट करेंगे.
दूसरी ओर, दिवाली वीकेंड पर ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर शहजादा धामी घर से बेघर हो गए हैं. उनसे पहले, उनकी दोस्त न्यारा बनर्जी भी शो से बाहर हो गई थीं.