Bigg Boss 18: रजत और विवियन को पछाड़ ये फीमेल कंटेस्टेंट बनी टाइम गॉड, ऐसे जीती बाजी
'बिग बॉस' के घर में रोजाना कुछ न कुछ बेहद ही शानदार देखने को मिल रहा है. हाल ही में घर में एक्स टाइम गॉड- दिग्विजय राठी, रजत दलाल और विवियन डीसेना को बड़ी जिम्मेदारी दी. टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के घर में एक बार फिर बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. इस बार घर के सदस्यों को दिया गया एक नया और अनोखा टास्क, जिसमें 'टाइम गॉड' बनने का मौका था.;
'बिग बॉस' ने घर के एक्स टाइम गॉड- दिग्विजय राठी, रजत दलाल और विवियन डीसेना को बड़ी जिम्मेदारी दी. उन्होंने उन्हें विशेष अधिकार देते हुए कहा कि वे उन घरवालों का नाम टास्क से हटा सकते हैं जिन्हें वे टाइम गॉड बनता नहीं देखना चाहते हैं. ऐसे में दिग्विजय, रजत और विवियन ने अपनी सूझ-बूझ से शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा, कशिश कपूर, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री को टास्क से बाहर किया.
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के घर में एक बार फिर बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. इस बार घर के सदस्यों को दिया गया एक नया और अनोखा टास्क, जिसमें 'टाइम गॉड' बनने का मौका था. इस टास्क के तहत तीन विशेष सदस्य— दिग्विजय राठी, रजत दलाल और विवियन डीसेना—को एक खास अधिकार दिया गया. इन्हें यह फैसला लेने का मौका मिला कि कौन से सदस्य इस रेस से बाहर होंगे.
दिग्विजय, रजत और विवियन ने अपनी समझदारी और रणनीति का इस्तेमाल करते हुए शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा, कशिश कपूर, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री को 'टाइम गॉड' की रेस से बाहर कर दिया.
'टाइम गॉड' के दावेदार बने ये चार सदस्य
बचे हुए सदस्यों में से चार लोगों- ईशा सिंह, ईडन रोज, सारा अरफीन खान और तजिंदर बग्गा, 'टाइम गॉड' बनने के लिए बचे. शो के होस्ट ने इस चुनौतीपूर्ण टास्क को समझाया और टास्क का संचालन अविनाश मिश्रा को सौंपा. टास्क के अंत में ईशा सिंह ने जीत दर्ज कर घर की नई 'टाइम गॉड' बनने का खिताब अपने नाम किया.
पब्लिक का रिएक्शन
जैसा हर बार होता है, इस बार भी दर्शकों की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंटी नजर आईं- कुछ दर्शक ईशा की जीत से खुश हैं. उनका मानना है कि यह उनकी मेहनत और रणनीति का नतीजा है. एक फैन ने लिखा, "ईशा के खेल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. वह अब घर में अपनी पहचान बनाएगी." वहीं, कई लोग इस फैसले से नाराज हैं, एक ने लिखा, "ईशा के पास खुद का कोई गेम नहीं है. टाइम गॉड बनकर भी वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाएगी." एक अन्य दर्शक ने तंज कसते हुए कहा, "अविनाश ने ईशा को पहले नॉमिनेशन से बचाया, अब टाइम गॉड बना दिया. यह दोस्ती कहीं धोखा में न बदल जाए."
अब देखना यह होगा कि 'टाइम गॉड' बनने के बाद ईशा अपने इस नए रोल का कितना फायदा उठा पाती हैं. क्या वह अपनी ताकत का सही इस्तेमाल करेंगी, या यह घर में नई मुश्किलें खड़ी करेगा? दर्शकों की नजरें इस ट्विस्ट पर टिकी हुई हैं.