Bigg Boss 18: Digvijay Singh Rathee का सफर हुआ खत्म, 1 हफ्ते की फीस सुन उड़ जाएंगे आपके होश
इस बार बिग बॉस के घर में डबल इविक्शन हो सकता है. जहां दिग्विजय राठी घर से बेघर हो गए हैं. वहीं, अब देखना यह होगा कि अगल नंबर किसका है?;
बिग बॉस 18 में एक से एक बढ़कर ट्विस्ट आ रहे हैं. अब दिग्विजय राठी घर से बेघर हो गए हैं. इससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है. दिग्विजय ने नवंबर के पहले हफ्ते में बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी. करीब 1 महीना रहने के बाद दिग्विजय का सफर खत्म हो चुका है.
घर में रहते हुए दिग्विजय ने दर्शकों का जमकर एंटरटेनमेंट किया. जहां शुरुआती हफ्तों में वह रजत के साथ नजर आए, तो आखिर में आते-आते दोनों दुश्मन बन गए. इस मिड वीक इविक्शन ने सभी को हैरान कर दिया है. इस बीच चलिए जानते हैं दिग्विजय राठी ने बिग बॉस में रहते हुए कितना पैसा कमाया?
दिग्विजय राठी की फीस
रिपोर्ट्स की मानें, तो दिग्विजय हर हफ्ते के लिए 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये कमा रहे थे. ऐसे में घर में कुल 47 दिनों के साथ उनकी कमाई 3.5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच होने का अंदाजा है.
कैसे हुए घर से बेघर
इस इविक्शन ने सभी को हैरान कर दिया. अभी श्रुतिका अर्जुन टाइम गॉड हैं, जिन्हें कंटेस्टेंट्स को रैंक करने के लिए कहा गया था. उन्होंने टॉप 6 में दिग्विजय को रखा. इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों से एलिमिनेशन के लिए बॉटम 6 में से एक के लिए वोट करने को कहा. इसके चलते दिग्विजय राठी को सबसे कम वोट मिले.
दिग्विजय के इविक्शन को लेकर मिले- जुले रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोग दिग्विजय के एलिमिनेशन को गलत बता रहे हैं और उनके अचानक बाहर निकलने पर लोगो नाराज हैं.
कौन होगा डबल इविक्शन का अगला शिकार
बता दें कि इस हफ्ते चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, चुम दारंग, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस 18 से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. अब दिग्विजय के बाद देखना है कि किसका सफर खत्म होता है. हालांकि, कहा सोशल मीडिया पर यूजर्स के मुताबिक इस बार चाहत पांडे बिग बॉस के घर से जा सकती हैं, लेकिन अभी तक इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है.