Bigg Boss 18: आखिर टिकट टू फिनाले टास्क जीतने के बाद भी विवियन ने क्यों छोड़ा टॉप 5 में आने का मौका?

आज का बिग बॉस 18 एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि कंटेस्टेंट टिकट टू फिनाले के लिए खेलेंगे. करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और अन्य लोग फिनाले में अपनी सीट पक्की करने के लिए अपनी पूरी ताकत और जान लगा देंगे. लेकिन क्या विवियन ने यह टास्क जीता है?;

( Image Source:  Instagram/viviandsena )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 8 Jan 2025 1:59 PM IST

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही दिन दूर है.13 हफ्तों के दिलचस्प सफर के बाद अब घर में टिकट टू फिनाले रेस की शुरुआत हो चुकी है. जहां घरवाले टॉप 5 में अपनी जगह बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में हुए टिकट टू फिनाले टास्क में एक ऐसा ट्विस्ट आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

इस टास्क में जिस घरवाले के नाम सबसे ज्यादा अंडे होंगे, वह बिग बॉस 18 के टिकट टू फिनाले का दावेदार बन जाएगा. जहां टास्क में चुम दरांग और विवियन डीसेना टॉप 2 में थे. इसके बाद विवियन ने एक ऐसा स्टेप लिया, जिससे पूरा गेम बदल गया. 

किसने जीता टास्क?

बिग बॉस 18 के पहले फाइनलिस्ट बनने के लिए चुम और विवियन को टिकट टू फिनाले टास्क के लिए लड़ते देखा गया. जहां लाइवफीड अपडेट्स और वायरल ट्वीट के अनुसार विवियन डीसेना ने शो में टिकट टू फिनाले जीता, लेकिन उन्हें टीटीएफ लेने से इनकार कर दिया. लाइवफीड अपडेट्स की मानें, तो विवियन ने कहा कि उन्होंने यह टास्क गुस्से के चलते जीता. इसलिए वह यह टिकट नहीं लेंगे.

ये भी पढ़ें :Happy Birthday Yash: सलाम रॉकी भाई... कभी रोज के मिलते थे 50 रुपये, आज हैं करोड़ों के मालिक

रजत की टीम ने तोड़े रूल

लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे की टीम को टास्क के नियमों को तोड़ने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. अब आने वाले एपिसोड के प्रोमो में बाकी बचे कंटेस्टेंट्स को ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में पार्टिसिपेट करते हुए नजर आएंगे. 

ये कंटेस्टेंट हैं नॉमिनेटेड

बिग बॉस 18 में घर के अंदर रहने के लिए कंटेस्टेंट एक-दूसरे को जमकर कॉम्पिटिशन दे रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर, इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इनमें रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन शामिल हैं. फैंस बड़ी संख्या में वोट कर रहे हैं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि विजेता की ट्रॉफी के इतने करीब पहुंचने के बाद बीबी 18 से कौन बाहर होगा.

Similar News