Bhool Bhulaiyaa 3 Official Trailer : एक नहीं दो मंजुलिका लगाएंगी हॉरर कॉमेडी में तड़का,भूतों को भगाएंगे रूह बाबा
अनीस बज़्मी मच अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया' 3 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है. कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर को देखकर फैंस बेहद खुश है और उनका मानना है कि इस साल दीवाली पर 'भूल भुलैया' 3 ब्लॉकबस्टर साबित होगी. शेयर किए गए ट्रेलर में बॉलीवुड दीवा माधुरी दीक्षित नजर आ रही है. फिल्म में कार्तिक आर्यन रूह बाबा की भूमिका में हैं.;
कॉमेडी से भरपूर अनीस बज़्मी की फिल्म 'भूल भुलैया' 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है. निर्माताओं द्वारा शेयर किए गए ट्रेलर में बॉलीवुड दीवा माधुरी दीक्षित नजर आ रही है. फिल्म में कार्तिक आर्यन रूह बाबा की भूमिका में हैं. वहीं फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म से 'मंजुलिका' के रूप में विद्या बालन की वापसी भी है.
वीडियो की शुरुआत मंजुलिका के इंट्रो से हुई और बताया गया कि कैसे वह सदियों से कहर बरपा रही है. विद्या बालन ट्रेलर जो तीसरी फ्रैंचाइजी में मंजुलिका के किरदार में चिल्लाती हुए आती है और कहती है मैं हूं मंजुलिका. कार्तिक आर्यन का किरदार रूह बाबा इस बारे में बात करता है कि कैसे लोगों को डरने के बजाय भूतों से फायदा उठाना चाहिए. ट्रेलर में कार्तिक, संजय मिश्रा, राजपाल यादव और अश्विनी कालसेकर के कुछ कॉमिक मोमेंट्स की झलक भी दी गई है. ट्रेलर में रूह बाबा लोगों की हवेलियों की पहेलियां सुलझाते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ कार्तिक और तृप्ति का रोमांटिक एंगल भी देखने को मिलेगा.
मैं आपके लिए आ रहा
वहीं विद्या और माधुरी का डांस नंबर भी शामिल है. इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उनका बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला है. कार्तिक ने अपने इंस्टा हैंडल पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'मंजू!! मैं आपके लिए आ रहा हूं रूह बाबा बनाम मंजुलिका इस दिवाली एक एपिक मुकाबले के लिए तैयार हो जाइए.' एक फैन ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'माधुरी मैम की एंट्री की उम्मीद नहीं थी.' दूसरे ने लिखा, 'रूह बाबा की अदाओं पर तो लड़के भी फिदा हो जाएंगे.' एक अन्य ने लिखा, 'इस दिवाली पर बम की तरह है 'भूल भुलैया' 3.' वहीं अन्य लोगों का कहना है कि दिवाली पर 3 गुना ज्यादा ब्लॉकबस्टर होगी 'भूल भुलैया' 3.
दिल के करीब है फिल्म
इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्णा कुमार और मुराद खेतान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. हाल ही में असीम बज़्मी ने हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि यह फिल्म उनके दिल के करीब है. उन्होंने कहा था कि हमने कुछ फ्रेश और एंटरटेनमेंट लाने के लिए हॉरर-कॉमेडी जॉनर की सीमाओं को आगे बढ़ाया है. ऐसे टैलेंटेड कलाकारों और क्रू मेंबर्स से लेकर टेक्नीशियन तक पूरी टीम के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है. हमें उम्मीद है कि दर्शक उस यात्रा का आनंद लेंगे जो हमने उनके लिए तैयार की है.'