फिल्म Baby John की रिलीज से पहले महाकाल पहुंचे वरुण और कीर्ति, कहा- 'भगवान फिल्म से भी...'

फिल्म ‘बेबी जॉन’कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जिसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, और वामिका गब्बी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने मंगलवार को उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भाग लिया. पूजा के बाद वरुण धवन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मंदिर में उन्हें आकर कैसा लगा.;

( Image Source:  social media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 24 Dec 2024 12:05 PM IST

फिल्म ‘बेबी जॉन’ जिसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, और वामिका गब्बी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, कल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म की सफलता की प्रार्थना करते हुए अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने मंगलवार को उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भाग लिया. भस्म आरती के दौरान वरुण धवन और कीर्ति सुरेश पूरी तरह परंपरागत अंदाज में नजर आए. वरुण ने कुर्ता-पायजामा पहन रखा था, जबकि कीर्ति हरे रंग के सलवार-सूट में नजर आईं. भस्म आरती के दौरान दोनों ही श्रद्धालु भाव में डूबे हुए थे. वरुण ने हाथ जोड़कर बार-बार “जय श्री महाकाल” का उद्घोष किया.

दो घंटे की भस्म आरती का विशेष अनुभव

भस्म आरती करीब दो घंटे तक चली. इस दौरान अभिनेता और अभिनेत्री ने बाबा महाकाल की अद्भुत आराधना का अनुभव किया. आरती के बाद दोनों ने महाकाल का विधिवत पूजन किया, जिसे मंदिर के पुजारियों ने संपन्न कराया. चांदी की विशेष थाली के माध्यम से बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना हुई.

वरुण ने मीडिया से की बात

पूजा के बाद वरुण धवन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मंदिर में आकर जो अनुभव हुआ, उसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है. उन्होंने कहा, “भस्म आरती के दौरान ऐसा महसूस हुआ मानो आत्मा परमात्मा से जुड़ने का प्रयास कर रही हो. बाबा महाकाल से उन्होंने क्या मांगा इसके जवाब में उन्होंने बताया कि भगवान फिल्म से भी बड़े हैं. मैं उनसे कुछ मांगने नहीं आया था. मैंने सिर्फ उनके दर्शन कर अपनी आने वाली फिल्म की सफलता की कामना की है, जिससे कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आए."

वरुण धवन और कीर्ति सुरेश का करियर सफर

वरुण धवन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (2012) से की थी. इससे पहले वह करण जौहर की फिल्म ‘माइ नेम इज खान’ में सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं. अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया और फिल्मफेयर अवॉर्ड भी हासिल किया.

कीर्ति सुरेश ने तमिल, तेलुगू, और मलयालम फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्हें फिल्म ‘महानती’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है. उनकी अदाकारी और समर्पण ने उन्हें भारतीय सिनेमा का प्रमुख चेहरा बना दिया है.

महाकालेश्वर मंदिर की भक्ति का असर

महाकालेश्वर मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां होने वाली भस्म आरती पूरे देश में प्रसिद्ध है. हर रोज हजारों श्रद्धालु इस अद्भुत आरती का हिस्सा बनने के लिए यहां आते हैं. वरुण और कीर्ति का यह कदम उनकी आस्था और विश्वास को दर्शाता है. उनकी आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ दर्शकों को कितनी पसंद आएगी, यह तो वक्त ही बताएगा.

Similar News