Baby John Teaser : Varun Dhawan का न्यू स्वैग देखकर उड़े फैंस के होश, क्या इस साल ब्लॉकबस्टर साबित होगी फिल्म

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' का टीजर रिलीज हो गया है. पिछले दो सालों में यह उनकी पहली थिएटर रिलीज़ भी है. हालांकि फिल्म के टीजर ने वरुण के फैंस के बीच तूफान ला दिया है. टीजर देखकर ही उनके फैंस ने यह मान लिया है कि 'बेबी जॉन' इस साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक होने जा रही है.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 4 Nov 2024 4:21 PM IST

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने करियर में कई एंटरटेनिंग किरदार निभाए हैं. लेकिन एक्टर एक बार फिर अपनी अगली फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) में नए अवतार में नजर आएंगे. फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का टेस्टर कट रिलीज कर दिया है. फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एटली कुमार ने फिल्म की कहानी लिखी है. यह प्रोजेक्ट वरुण की पहली आउट-एंड-आउट एक्शन फिल्म है.

पिछले दो सालों में यह उनकी पहली थिएटर रिलीज़ भी है. हालांकि फिल्म के टीजर ने वरुण के फैंस के बीच तूफान ला दिया है. टीजर देखकर ही उनके फैंस ने यह मान लिया है कि 'बेबी जॉन' इस साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक होने जा रही है. टीज़र की तारीफ करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया वरुण धवन अपने नए मैसी अवतार में कमाल कर रहे हैं.'

Full View

एक साथ कई किरदार

बता दें कि 'बदलापुर' (2015) में रघु के बाद वरुण 'बेबी जॉन' में सबसे दमदार किरदार में दोबारा से देखने को मिलेगा. जहां 'बदलापुर' में रघु का मकसद लुटेरों द्वारा उसकी पत्नी और बेटे की हत्या के बाद बदला लेना था. वहीं वरुण को टीजर में एक पिता, पुलिस वाले और एक एक्शन हीरो सभी के रूप में देखा जा सकता है. उनके अलावा टीजर में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी और अन्य कलाकार दिखाई दे रहे हैं.

क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म

एक्टर ने अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'अगर यह प्रारंभ है, तो अंत की कल्पना करो, बेबी अभी के लिए, #BabyJohnTasterCut देखें, 'BabyJohn' आपको 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.' बेबी जॉन के टीजर पर सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस का रिएक्शन देखने को मिला है.

सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

एक यूजर ने लिखा, 'बीजीएम और सिनेमैटोग्राफी ख़तरनाक है बाकी भाई आपका स्वैग तो एक अलग ही धमाका है, बधाई हो.' दूसरे ने लिखा, 'इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर.' वहीं अन्य ने रिएक्शन में फायर इमोजी शेयर की है. बता दें कि इस टीजर ने करण जौहर को भी खूब इम्प्रेस किया है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी टीजर शेयर करते हुए वरुण की तारीफ की और उन्हें अपना स्टूडेंट बताया। करण ने कैप्शन में लिखा, 'वरुण ने धमाल मचा दिया बधाई हो 'बेबी जॉन' टीम.  

Similar News