'Baahubali' स्टार Prabhas के घर बजने वाली है शहनाई, आंध्रप्रदेश की इस लड़की से रचाएंगे शादी?
लंबे समय पैन इंडिया स्टार प्रभास को लेकर शादी की अटकलें लगाई जा रही है. वहीं अब एक बार फिर उनकी शादी को लेकर चर्चा की जा रही है. जहां एक ट्वीट ने हिंट दिया है की एक्टर जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वहीं लोगों का ज्यादातर अनुमान है कि उनकी दुल्हन कोई और नहीं बल्कि अनुष्का शेट्टी ही होंगी.;
पैन इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas) की शादी को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही है. लेकिन अब इन अफवाहों के बाजार में एक और खबर सामने आई है कि प्रभास के घर शहनाई बजने वाली है. ऐसी अटकलें तब शुरू हुईं जब राम चरण अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' को प्रमोट करने के लिए एनबीके सीजन 4 में आए. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रभास आंध्र प्रदेश के गणपवरम की एक लड़की से शादी करने जा रहे हैं.
ग्रेट आंध्रा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण ने एनबीके सीजन 4 के होस्ट नंदमुरी बालकृष्ण से बात करते हुए शो में प्रभास की शादी के बारे में हिंट दिया. इतना ही नहीं, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने भी अपने एक्स अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखकर लग रहा है कि प्रभास शादी करने जा रहे हैं. इसके बाद से फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
कौन हैं प्रभास की दुल्हन
एक यूजर ने पूछा,'क्या प्रभास की शादी कंफर्म है.' जबकि दूसरे ने लिखा, 'आखिरकार! बधाई हो प्रभास सर.' कुछ लोगों ने दुल्हन के बारे में अटकलें लगाईं है कि प्रभास की दुल्हन कोई और नहीं बल्कि उनकी बाहुबली को-एक्टर अनुष्का शेट्टी हैं.' यह पहली बार नहीं है जब प्रभास शादी की अफवाहों से घिरे हों. 2024 में, पैन इंडिया स्टार ने सोशल मीडिया पर इसी तरह की फ्रेंजी फैलाई. जब उन्होंने "किसी स्पेशल" की ओर इशारा करते हुए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. हालांकि, बाद में उन्होंने हैदराबाद में 'कल्कि 2898 AD' इवेंट के दौरान अटकलों को संबोधित किया और अफवाहों को मजाक के साथ खारिज कर दिया. प्रभास ने कहा था, 'मैं जल्द शादी नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं अपनी फीमेल फैंस की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता.'
कन्फर्मेशन का है बेसब्री से इंतजार
2023 में प्रभास का नाम उनकी 'आदिपुरुष' को-एक्ट्रेस कृति सेनन से भी जुड़ा था. हालांकि, कृति ने तुरंत सोशल मीडिया पर एक बयान देकर अफवाहों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था, 'यह न तो प्यार है और न ही पीआर...इससे पहले कि कोई पोर्टल मेरी शादी की तारीख की अनाउंस करे अफवाहें बिल्कुल बेसलेस हैं.' जहां फैंस शादी की चर्चा की कन्फर्मेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं प्रभास अपने करियर पर ध्यान फोकस कर रहे हैं. 'सालार' और 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल जैसी बैक-टू-बैक बड़ी प्रोजेक्ट्स के साथ, एक्टर पर्सनली और प्रोफेशनली दोनों कारणों से सुर्खियों में बने हुए हैं.