नशे का गंदा खेल, असम राइफल्स ने पकड़ी 1 करोड़ की ड्रग्स, एक शख्स गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया की जब्त की हुईं गोलियों की कीमत करीब 1 करोड़ रूपए की बताई जा रही है. करीमगंज के एएसपी प्रताप दास का कहना है कि बदरपुर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों के परिवहन की जानकारी मिली थी. इससे पहले 6 अक्टूबर को पुलिस ने कार्बी आंगलोंग जिले में 3 करोड़ रुपये मूल्य की 1.5 किलोग्राम अवैध ड्रग्स जब्त की थी और दो लोगों को गिरफ्तार किया था.;
असम राइफल्स ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में असम के करीमगंज जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 1 करोड़ रुपये की 10,000 याबा गोलियां जब्त कीं. अधिकारियों ने बताया की जब्त की हुईं गोलियों की कीमत करीब 1 करोड़ रूपए की बताई जा रही है.
करीमगंज के एएसपी प्रताप दास का कहना है कि बदरपुर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों के परिवहन की जानकारी मिली थी. जिसके बाद दरपुर थाना क्षेत्र में अभियान चलाया और कटिगोराह क्षेत्र के दिलवर हुसैन चौधरी (23 वर्षीय) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
जो नशीले पदार्थों जब्त किए गए हैं उनकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए की बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने बताया की एक गाड़ी भी जब्त करी गई है. आगे के मामले के बारे में जांच चल रही है.
इससे पहले का मामला
इससे पहले 6 अक्टूबर को पुलिस ने कार्बी आंगलोंग जिले में 3 करोड़ रुपये मूल्य की 1.5 किलोग्राम अवैध ड्रग्स जब्त की थी और दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक खटखटी थाने के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के पास एक चेक पोस्ट पर अभियान हुआ था. इस दौरान पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश की तरफ जा रही एक गाड़ी में से 117.52 ग्राम हेरोइन बरामद की थी. इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान नोंग इरांग, ताराम रियान और बिराज माली के नाम से हुई और यह सभी अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं.
मंगलुरु में भी हुआ था हादसा
मंगलुरु में भी नशीलें पदार्थ को जमा कर लिया गया था. मंगलुरु पुलिस ने एक नाइजीरियाई तस्कर को गिरफ्तार किया था और साथ ही 6 करोड़ रुपए जब्त कर लिए थे. मिली हुई जानकारी के हिसाब से नाइजीरियाई तस्कर के पास से 6.310 किलोग्राम नशीले पदार्थ थे, जिनकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए होगी.