Ashnoor Kaur ने की अपनी ऑन स्क्रीन मां Hina Khan की तारीफ, कहा- वह बहुत मजबूत महिला हैं
हाल ही में टीवी शो 'सुमन इंदौरी' में दिखाई दे रही अशनूर कौर ने ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हिना खान की सरहाना की है. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अशनूर ने कहा है कि वह बहुत मजबूत महिला हैं और जिस तरह से वह अपने रास्ते में आने वाली हर चीज से लड़ रही हैं. बता दें कि अशनूर और हिना की जोड़ी को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखा गया है.;
अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) जो इन दिनों में हिंदी टेलीविजन शो 'सुमन इंदौरी' में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपनी ऑन स्क्रीन मां हिना खान (Hina Khan) को लेकर बात की है, जिन्हें हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है और वह अपना इलाज करवा रही है. हिना और अशनूर की जोड़ी को राजन शाही के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखा गया जा चुका है.
अब द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में अशनूर ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान हिना की ताकत और समर्पण की सराहना की. उन्होंने इलाज के दौरान काम जारी रखने के लिए अपनी ऑन-स्क्रीन मां की सराहना की. अशनूर कौर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टीवी शो में काम किया है. उन्हें 'शोभा सोमनाथ की', 'एक वीर स्त्री की कहानी - झाँसी की रानी', 'न बोले तुम न मैंने कुछ कहा', 'साथ निभाना साथिया' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे शो के लिए जाना है है.
वह बहुत मजबूत महिला हैं
अशनूर ने हिना के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने हिना से बात की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं. वह बहुत मजबूत महिला हैं और जिस तरह से वह अपने रास्ते में आने वाली हर चीज से लड़ रही हैं, मुझे यकीन है कि वह जल्द ही इससे बाहर निकल जाएंगी. वह अपने इलाज के साथ-साथ काम भी कर रही है, जो अविश्वसनीय है, मुझे यकीन है कि वह सभी को अपना जादू और ताकत दिखाना जारी रखेगी.' बता दें कि अशनूर ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में छोटी नायरा (शिवांगी जोशी से पहले) का किरदार निभाया था.
मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है
जून 2024 में, हिना ने शेयर किया कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में, उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा था, 'सभी को नमस्कार, मैं हालिया अफवाहों के बारें में बात करना चाहती हूं और सभी हिनाहोलिक्स और उन सभी के साथ कुछ जरुरी मैसेज शेयर करना चाहती हूं जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं. मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत, दृढ़ और पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं. मेरा इलाज पहले ही शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार हूं. मैं इस समय के दौरान आपके सम्मान और प्राइवेसी की प्रार्थना करती हूं.'