Singham Again की सफलता से पहले खुद को प्रोफेशनली लो फील करते थें Arjun Kapoor
अर्जुन कपूर का कहना है कि उन्होंने 'सिंघम अगेन' उस समय साइन की थी जब एक एक्टर और एक इंसान के रूप में उन्हें कॉन्फिडेंस की कमी महसूस हो रही थी. उस दौरान उन्होंने फ़िल्में देखना पसंद करना बंद कर दिया. काफी समय से फिल्मों से दूर हो चुके अर्जुन ने कहा कि वह 'सिंघम अगेन' की वजह से दोबारा से फिल्मों से जुड़ पाए.;
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी हालिया रिलीज रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की पुलिस ड्रामा 'सिंघम अगेन' (Singham Again) की सफलता का आनंद ले रहे हैं. द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म साइन की तो वह प्रोफेशनली और व्यक्तिगत रूप से कितने निचले लेवल पर थे.
उन्होंने कहा, 'मैंने फिल्में देखने का आनंद लेना बंद कर दिया और ये तो मैं ही जानता हूं. मेरी लाइफ पूरी तरह फिल्मों पर बेस्ड है. अचानक, मैं दूसरे लोगों का काम देखता और महसूस करता, 'क्या मैं कर पाऊंगा? क्या मुझे ऐसा करने का मौका मिलेगा?' और मैं कभी भी एक टॉक्सिक निगेटिव व्यक्ति नहीं रहा. लेकिन यह बात मेरे अंदर बहुत बुरी तरह से पनपने लगी.
फिल्मों से दोबारा जुड़ना शुरू किया
उन्होंने आगे कहा, 'मेरी विश लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही थी. मैं वह आदमी बन गया जो सोने के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स देखता था. वह रहने के लिए अच्छी जगह नहीं है. पेशे में सीखने का एकमात्र तरीका देखना, बातचीत करना, ओपन रहना, फ्लैक्सबल होना है.' काफी समय से फिल्मों से दूर हो चुके अर्जुन ने कहा कि वह 'सिंघम अगेन' की वजह से दोबारा से फिल्मों से जुड़ पाए. उन्होंने इस बारे में बताया कि मई में फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद उन्होंने सिनेमा से दोबारा जुड़ना शुरू कर दिया। अर्जुन ने कहा, 'मैंने फिर से शो से जुड़ना शुरू कर दिया और बहुत खुश रहने के लिए मैंने फिर से खुद से जुड़ने की कोशिश करने लगा.
सिंघम अगेन ने किए सौ करोड़ पार
अर्जुन ने 'सिंघम अगेन' में खलनायक की भूमिका निभाई है. उन्हें मॉर्डर्न रावण के रूप देखा जा सकता है. जिसका मुकाबला अजय देवगन से है. जिन्हें भगवान राम के रूप में दिखाया गया है. फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार, रवि किशन और श्वेता तिवारी भी हैं। रिलीज के छह दिनों के भीतर इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 164 की कमाई की है.