मकान मालिक ने घर से निकाल दिया! Apoorva Mukhija ने बताया IGL विवाद के बाद क्यों बदलना पड़ा था अपना ठिकाना?

अपूर्वा मुखीजा को भला कौन नहीं जानता है. समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के बाद उनकी लाइफ में ऐसा मोड़ आया, जिसने काफी कुछ बदलकर रख दिया. अपूर्वा को जान से मारने की धमकी मिली. इतना ही नहीं, उन्हें अपना मुंबई वाला फ्लैट भी खाली करना पड़ा.;

( Image Source:  Instagram- the.rebel.kid )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Jun 2025 11:21 AM IST

यूट्यूबर से एक्टर बनीं अपूर्वा मुखीजा उर्फ द रिबेल किड की जिंदगी में उस वक्त भूचाल आ गया, जब 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद बुरी तरह फंस गई. जनवरी 2025 में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित कमेंट्स ने बवाल मचा दिया. अपूर्वा भी पैनल में थीं, उनकी भी एक क्लिप वायरल हुई और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर कोसा गया.

शो के मेकर्स ने सभी एपिसोड डिलीट कर दिए, लेकिन तब तक कई एफआईआर दर्ज हो चुकी थीं. इसके बाद उनके मुंबई वाले फ्लैट पर पुलिस नोटिस लेकर पहुंच गई. इसके कारण उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा. हाल ही में अपूर्वा ने यूट्यूब पर पोस्ट किए गए द बॉम्बे जर्नी के नए एपिसोड में चैट के दौरान बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

अपूर्वा ने क्यों खाली किया था फ्लैट?

अपूर्वा ने बताया कि पुलिस उनके घर नोटिस लगाने आई थी, जिसके बाद बिल्डिंग मैनेजमेंट ने शिकायत की. उन्होंने कहा कि ' पुलिस इस बिल्डिंग में आ रही है. यह गलत है. इसलिए हम बैचलर्स और अकेली महिलाओं को घर किराए पर नहीं देते हैं. इसके बाद उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा था.

अपूर्वा की मां को मिली धमकियां

अपूर्वा को महज एक साल में उन्हें अपना ठिकाना छोड़ना पड़ा. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, गालियां, धमकियां मिली, जिसमें उनकी मां को भी नहीं बख्शा गया. अपूर्वा की मां को रेप की दी गईं. इसके बाद अपूर्वा ने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट कर दीं, सबको अनफॉलो कर दिया और एक लंबा ब्रेक ले लिया.

कौन है अपूर्वा मुखीजा?

अपूर्वा मुखीजा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्रा पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह अपनी फनी वीडियोज के लिए जानी जाती हैं. अपूर्वा फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. इसके अलावा, अभी वह करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' की कंटेस्टेंट हैं. अब देखना होगा कि क्या अपूर्वा इस शो को जीत पाएंगी या नहीं?

Similar News