कभी काम से नहीं थी फुरसत, 1 साल में कोई रिलीज नहीं, फिर भी कमाती हैं करोड़ों, कौन हैं वो खूबसूरत हसीना?
एक ऐसी एक्ट्रेस जिसकी फिल्म ने 500 करोड़ रुपये कमाए. वह फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इतना ही नहीं, इस एक्ट्रेस के नाम कई बड़े स्टार्स के साथ जुड़ चुके हैं.;
बॉलीवुड और साउथ में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने दौलत और शोहरत दोनों ही कमाई है. इतना ही नहीं, चर्चित पर्सनल लाइफ के बावजूद अपने प्रोफेशन में बेहतरीन काम किया है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जो आज साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी सुपरस्टार में से एक हैं.
वहीं, अपनी बेमिसाल स्क्रीन प्रेजेंस के लिए फेमस यह एक्ट्रेस बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली भारत की पहली एक्ट्रेस भी थीं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये एक्ट्रेस कौन हैं. हम किसी और की नहीं बल्कि बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी की बात कर रहे हैं.
500 करोड़ की फिल्म
इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में 500 करोड़ रुपये का क्लब सबसे पहले अनुष्का शेट्टी की फिल्म ने क्रॉस किया था. साल 2017 में एसएस राजामौली की बाहुबली: द कन्क्लूजन रिलीज हुई थी, जिसने दुनिया भर में 1700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और न केवल प्रभास बल्कि अनुष्का शेट्टी को सुपरस्टारडम और एक पैन इंडिया स्टार बना दिया था.
इस मूवी से किया डेब्यू
अनुष्का शेट्टी ने 19 साल पहले 2005 में तेलुगु फिल्म 'सुपर' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक्ट्रेस ने फीमेल-सेंट्रिक मूवी जैसे अरुंधति और रुद्रमा देवी सुपरहिट फिल्में दी हैं.
एक्ट्रेस की लव लाइफ
अनुष्का शेट्टी की प्रोफेशनल की तरह पर्सनल लाइफ भी हमेशा से चर्चा में रही है. पिछले कई सालों से उनके प्रभास को डेट करने की अफवाह है, लेकिन दोनों की तरफ से आज इस इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. प्रभास के अलावा, अनुष्का शेट्टी का नाम अक्सर दो अन्य तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन और गोपीचंद से भी जोड़ा जाता रहा है. हालांकि, इन स्टार्स की ओर से कभी भी इस पर कोई कमेंट नहीं किया गया है.
अनुष्का शेट्टी का वर्क प्रोफाइल
अनुष्का शेट्टी को आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी में देखा गया था. हालांकि, एक साल से ज्यादा हो गया है कि एक्ट्रेस की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इसके बावजूद अनुष्का शेट्टी इंडस्ट्री में एक फेमस नाम हैं और भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक हैं.
अनुष्का शेट्टी की नेट वर्थ
लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, अनुष्का शेट्टी की कुल संपत्ति लगभग 133 करोड़ रुपये है. उनकी मंथली इनकम 1 करोड़ रुपये है. वहीं, अनुष्का शेट्टी एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और वह ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना 12 करोड़ रुपये कमाती हैं.