Vicky Jain ने पकड़ा Meera Chopra का हाथ तो नाराज हुईं Ankita Lokhande, सबके सामने दे डाला ऐसा रिएक्शन

इसमें कोई दो राय नहीं है कि अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं. इसका सबूत उनके फैंस को कई बार देखने को मिला है. हालांकि अब सोशल मीडिया पर अंकिता और विक्की का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विक्की प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा का हाथ पकड़े बात करते नजर आ रहे हैं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky jain) का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने उनके रिश्ते को लेकर एक बार फिर चर्चा छेड़ दी है. हाल ही में मुंबई में एक इवेंट हुआ, जिसमें टीवी और फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. इस इवेंट में मनोज बाजपेयी, गौहर खान और मीरा चोपड़ा जैसे सितारे भी मौजूद थे. इसी इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में देखा गया कि विक्की जैन एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा के साथ बात कर रहे हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने मीरा का हाथ भी थाम रखा था.  यह देख कई लोगों का ध्यान इस ओर गया. बताया जा रहा है कि मीरा चोपड़ा हाल ही में एक पारिवारिक दुख से गुज़री हैं—16 जून को उन्होंने अपने चाचा को खोया, जो मनारा चोपड़ा के पिता थे. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि विक्की और मीरा शायद इसी संवेदनशील विषय पर बातचीत कर रहे थे. 

अंकिता का वायरल रिएक्शन 

लेकिन, इस दौरान जो चीज़ लोगों की नज़रों से नहीं बची, वह थी अंकिता लोखंडे की प्रतिक्रिया. वह ग्रीन कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन जब विक्की वापस आए, तो उनके चेहरे पर थोड़ी नाराज़गी और हैरानी साफ़ नजर आई. उन्होंने विक्की की ओर देखकर सवालिया अंदाज़ में क्या हुआ? जैसे हाव-भाव दिए. विक्की ने तुरंत झुककर उनके कान में कुछ कहा, ताकि आस-पास लगे कैमरे उनकी बात को रिकॉर्ड न कर सकें.

 

'बिग बॉस' 17 से अब तक का सफर

जो लोग 'बिग बॉस' 17 देख चुके हैं, उनके लिए यह सब बहुत चौंकाने वाला नहीं था. उस शो के दौरान भी अंकिता और विक्की के रिश्ते में कई बार तनाव, झगड़े और भावनात्मक पल देखने को मिले थे. दोनों ने एक साथ शो में हिस्सा लिया था, और उनके झगड़े अक्सर सुर्खियों में रहते थे. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर 2021 को बड़े ही धूमधाम से शादी की थी. शादी के बाद दोनों ने कई रियलिटी शोज़ में साथ हिस्सा लिया है, इस समय वे लाफ्टर शेफ्स सीज़न 2 में नजर आ रहे हैं, जहां उनकी प्यारी नोकझोंक और खाना पकाने की मस्ती लोगों को पसंद आ रही है। वे इस शो के पहले सीज़न में भी साथ थे. 

अंकिता का करियर

अंकिता को सबसे पहले टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से लोकप्रियता मिली थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रखा और 'मणिकर्णिका' और 'बागी' 3 जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' थी, जो 2024 में रिलीज़ हुई थी। इसमें रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में थे. 

Similar News