11 घंटे में 14 लाख Views... लाल साड़ी में Anjali Arora ने ढाया कहर, Hot Video देख फैंस बोले- Danger To Lag Rahi

सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा का नया लाल साड़ी वाला डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को महज़ 11 घंटे में 14 लाख से ज्यादा व्यूज और 94 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. गाने 'लाल कलर की साड़ी में कुड़िए तू डेंजर लगती है' पर अंजलि के हॉट मूव्स देख फैंस ने उन्हें 'Danger' और 'Hot Pretty' कहा. टिकटॉक और Lock Upp से पहचान बनाने वाली अंजलि आज इंस्टाग्राम पर 13.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार हैं.;

( Image Source:  instagram/anjimaxuofficially )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 Aug 2025 12:29 AM IST

Anjali Arora Hot Red Saree Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा का एक वीडियो इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में अंजलि 'लाल कलर की साड़ी में कुड़िए तू डेंजर लगती है' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है. उनकी अदाओं ने फैंस को मदहोश कर दिया है.

Anjali Arora ने इस Hot Video को 11 घंटे पहले 'लाल कलर की साड़ी कैसी लगी फिर' कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो को अब तक 1.4 मिलियन यानी 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 94 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

अंजलि अरोड़ा के रील पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा- डेंजर तो लग रही. दूसरे ने लिखा- Hot Pretty. कई फैंस ने दिल की इमोजी कमेंट किया है.

कौन हैं Anjali Arora?

Anjali Arora एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो अपनी रील्स, म्यूजिक वीडियोज़ और रियलिटी शो Lock Upp (2022) से चर्चाओं में आईं. 3 नवंबर 1999 को दिल्ली में जन्मी अंजलि ने करियर की शुरुआत टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर छोटे-छोटे डांस और लिप-सिंक वीडियो से की थी.

अंजलि का Kacha Badam गाने पर बनाया गया वीडियो इंटरनेट पर बेकाबू तरीके से वायरल हुआ और उन्हें रातों-रात पहचान मिल गई. इसके बाद अंजलि ने कई पंजाबी और हरियाणवी गानों में काम किया और कंगना रनौत के शो Lock Upp में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आईं.

विवादों से भी जुड़ा नाम

अंजलि अरोड़ा का करियर जितना ग्लैमरस रहा, उतना ही विवादों से भी उनका नाम जुड़ा. कई बार MMS और अफेयर की अफवाहों के चलते वह सुर्खियों में रहीं. आज इंस्टाग्राम पर उनके 13.2 मिलियन (1 करोड़ 32 लाख+) फॉलोअर्स हैं, और वह युवाओं के बीच एक स्टाइल आइकन मानी जाती हैं.

Similar News