'बैठो वरना गोली मार देंगे..' 9/11 हमले से ठीक पहले अमेरिकी पुलिस ने तान दी थी Suniel Shetty पर गन

हाल ही में सुनील शेट्टी ने साल 2002 से अमेरिका में हुए 9/11 हमले से एक घटना का जिक्र किया है. जब एक गलतफहमी के चलते सुनील को अमेरिका पुलिस ने न सिर्फ हिरासत में ले लिया था बल्कि उन्हें गन पॉइंट पर रखा. सुनील को आखिरी बार 2023 की फिल्म 'ऑपरेशन फ्राइडे' में देखा गया था और 2024 की फिल्म 'रुस्लान' में उनकी स्पेशल अपीयरेंस थी.;

( Image Source:  Instagram : suniel.shetty )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 1 March 2025 8:13 AM IST

बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को उनकी कई फिल्मों एक्शन करते हुए देखा गया है. उन्हें 'मैं हूं ना , 'भाई', 'मोहरा,' जैसी फिल्मों में उन्हें दमदार एक्शन और दुश्मनों को फाइट करते हुए देखा गया है. लेकिन हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्हें एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें गन पॉइंट पर रखा गया था.

इस बात का खुलासा एक्टर ने चंदा कोचर के साथ पॉडकास्ट में किया है. सुनील ने कहा कि जब वह अमेरिका फिल्म 'कांटे की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें गन पॉइंट पर रखा गया था. उन्होंने याद किया कि कैसे 9/11 के बाद एक गलतफहमी के कारण पुलिस ने उन्हें हथकड़ी लगाकर जमीन पर गिरा दिया था.

9/11 हमले से पहले है घटना 

यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म इंडस्ट्री में इतने सालों में ऐसी घटना हुई है जिसे जानकार लोग हैरान रह जाएं. सुनील ने बताया कि 9/11 हमले से ठीक पहले वह अमेरिका कैसे पहुंचे. उन्हें शूटिंग के पहले दिन का सीन याद आया जब उन्होंने टेलीविजन चालू किया था. एक्टर ने यह भी बताया कि कैसे उनकी पत्नी माना ने उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित होकर उन्हें फोन किया था.'

अमेरिकन से चाबी मांगना पड़ा भारी 

उन्होंने कहा कि एक दिन, जब उनका कमरा बंद था, तो उन्होंने चाबी उधार मांगी, लेकिन इससे गलतफहमी पैदा हो गई. सुनील ने कहा, 'मेरी यह दाढ़ी थी और मैं होटल में जा रहा था. मैं लिफ्ट में गया और अपनी चाबियां भूल गया. वहां एक अमेरिकी सज्जन थे, वे मुझे देखते रहे. मैंने कहा, क्या आपके पास आपकी चाबियां हैं क्योंकि मैं अपनी चाबियां भूल गया हूं और मेरा स्टाफ बाहर चला गया है. मुझे लगा कि वह मुझे समझ नहीं पाएगा और मैंने इसके लिए इशारा किया, लेकिन इसका मेरे ख़िलाफ़ असर हुआ.' 

गन पॉइंट पर थे एक्टर 

सुनील को याद आया कि कैसे वह आदमी 'बाहर भाग गया और हंगामा खड़ा कर दिया' जिसके बाद सड़क से हथियारबंद पुलिसकर्मी आ गए. पुलिसवाले सड़क से आए, मुझ पर बंदूक तान दी और कहा, नीचे उतरो, नहीं तो मैं गोली मार दूंगा. मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है. मुझे अपने घुटनों के बल बैठना पड़ा और उन्होंने मुझे हथकड़ी लगा दी, तभी प्रोडक्शन आया और मैनेजर्स में से एक पाकिस्तानी सज्जन थे जिन्होंने उन्हें बताया कि मैं एक एक्टर है. मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है; यह बहुत बड़ा हंगामा था.'

इस अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे

सुनील को आखिरी बार 2023 की फिल्म 'ऑपरेशन फ्राइडे' में देखा गया था और 2024 की फिल्म 'रुस्लान' में उनकी स्पेशल अपीयरेंस थी. वह अब 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग कर रहे हैं और जल्द ही 'हेरा फेरी' 3 में नजर आएंगे. उनकी आखिरी साउथ फिल्म 2022 तेलुगु 'डुड गनी' थी. 

Similar News