Alia Bhatt का जलवा बरकरार! 'अल्फा', 'लव एंड वॉर' के बाद 'चामुंडा' में एंट्री पर बोले अमर कौशिक
इससे पहले कुछ खबरें यह भी आई थीं कि सुपरस्टार शाहरुख खान भी हॉरर-कॉमेडी की दुनिया में कदम रख सकते हैं. फैंस उन्हें अक्षय कुमार, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, आलिया भट्ट और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार थे.;
आलिया भट्ट का जादू अभी भी बॉलीवुड पर छाया हुआ है! अपनी शानदार फिल्मों की लंबी सूची के लिए मशहूर यह एक्ट्रेस जल्द ही कुछ बहुत ही एक्ससिटिंग प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है. इनमें YRF की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'अल्फा' और संजय लीला भंसाली की ग्रैंड फिल्म 'लव एंड वॉर' शामिल हैं. लेकिन यही नहीं, खबरें तो यह भी कह रही हैं कि 'जिग्रा' वाली आलिया भट्ट अब निर्माता दिनेश विजान के साथ भी बातचीत कर रही हैं. वे मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (एमएचसीयू) की नई फिल्म 'चामुंडा' में लीड रोल निभा सकती हैं. इस फिल्म सीरीज में पहले 'स्त्री', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' जैसी हिट फिल्में आ चुकी हैं.
हाल ही में इन अफवाहों पर फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक ने कुछ बातें साफ की हैं. फिल्मफेयर से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब कुछ पक्का हो जाएगा, तो सबको अपने आप पता चल जाएगा. अभी मैं ना तो हां कह रहा हूं और ना ही ना. सब कुछ सही समय पर डिपेंड करता है. हम सबसे पहले कहानी पर पूरा ध्यान देते हैं, उसके बाद ही कलाकारों के बारे में सोचते हैं. हम कभी किसी स्टार के हिसाब से कहानी नहीं बदलते. सौभाग्य से हमारे यहां ऐसा होता नहीं है.'
बेस्ट देने की कोशिश है
अमर कौशिक ने आगे कहा, 'दर्शक हमसे और भी बेहतर फिल्मों की उम्मीद कर सकते हैं. हम कोशिश करेंगे कि हर बार लेवल को और ऊंचा ले जाएं. ये फिल्में हम सिर्फ दर्शकों, फैंस और आम लोगों के लिए बनाते हैं. अगर हमसे कोई गलती हो जाए और हम उसे ठीक न कर पाएं, तो आप हमें इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया पर बता दें. बस हमारे लिए दुआ करें, हम आपको सबसे बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे. हम किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहते. हम ईमानदार रहकर एक सच्ची और अच्छी फिल्म बनाना चाहते हैं, जैसे हमने अपनी पहली फिल्म 'स्त्री' के साथ किया था. हम दर्शकों को वही देना चाहते हैं, जो वे सच में पसंद करते हैं.'
विजान के साथ काम करने को है एक्साइटेड
पहले पिंकविला ने खबर दी थी कि आलिया भट्ट दिनेश विजान के साथ काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. एक सूत्र ने बताया, 'आलिया ने हमेशा दिनेश विजान के साथ कई फिल्मों पर बात की है और अब वे उनके साथ काम करने के बहुत करीब हैं. उन्हें एक साइकोलोजिस्ट और अलौकिक थ्रिलर की कहानी बहुत पसंद आई है. यह फिल्म 'लव एंड वॉर' के बाद उनकी अगली बड़ी रिलीज हो सकती है. बातचीत अभी भी चल रही है और उम्मीद है कि 2025 के शुरुआती तीन महीनों में सब कुछ लिखित रूप में आ जाएगा.
शाहरुख़ खान भी हो सकते थे हिस्सा
इससे पहले कुछ खबरें यह भी आई थीं कि सुपरस्टार शाहरुख खान भी हॉरर-कॉमेडी की दुनिया में कदम रख सकते हैं. फैंस उन्हें अक्षय कुमार, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, आलिया भट्ट और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार थे. लेकिन बाद में रिपोर्ट्स आईं कि शाहरुख ने 'चामुंडा' फिल्म को मना कर दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 'अमर कौशिक के निर्देशन में मैडॉक फिल्म्स आलिया भट्ट के साथ शाहरुख खान को 'चामुंडा' में लेने को लेकर बहुत एक्साइटेड थी, लेकिन बात नहीं बनी.' सूत्र ने बताया, 'शाहरुख खान पहले से बनी हुई दुनिया में शामिल नहीं होना चाहते. वे मैडॉक और अमर कौशिक के साथ कुछ बिल्कुल नया शुरू करना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि कुछ ताज़ा और अनोखी शैली की कहानी लेकर आएं, जो पहले कभी न बनी हो.'