AI ने रचा Titanic का बॉलीवुड वर्ज़न, Salman Khan बने जैक, Madhuri Dixit बनी रोज़, वायरल हुआ वीडियो

1997 में रिलीज़ हुई टाइटैनिक न सिर्फ एक रोमांटिक ड्रामा थी, बल्कि एक ऐतिहासिक फिल्म भी थी जो दुनिया की सबसे भीषण समुद्री दुर्घटनाओं में से एक RMS Titanic के डूबने पर बेस्ड है.;

( Image Source:  X : @rose_k01 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

कल्पना कीजिए विशाल समंदर, चमकता टाइटैनिक और उस पर खड़ी एक जोड़ी... लेकिन लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट नहीं, बल्कि सलमान खान और माधुरी दीक्षित! अब ये सिर्फ एक कल्पना नहीं रही, बल्कि AI की बदौलत यह कल्पना सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के रूप में सामने आई है. मशहूर हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक (1997) को इस बार बॉलीवुड के सितारों के साथ री-इमेजिन किया गया है और दर्शकों को यह ट्रांसफॉर्मेशन बहुत पसंद आ रहा है.

इस AI-जनरेटेड वीडियो में 1997 की जेम्स कैमरून निर्देशित क्लासिक ‘टाइटैनिक’ को एक बॉलीवुड अंदाज़ में पेश किया गया है. रोज़ और जैक की यादगार लव स्टोरी को इस बार माधुरी दीक्षित और सलमान खान निभा रहे हैं. वीडियो में रोज़ का शानदार सीढ़ियों से उतरने वाला सीन हो या जैक के साथ मशहूर 'I'm flying' वाला सीन हर फ्रेम में बॉलीवुड की चमक साफ दिखाई देती है.

यूजर्स के रिएक्शन 

अब इस AI वीडियो को देखने के बाद फैंस का रिएक्शन सामने आया है. एक ने कहा, 'प्लीज पूरी फिल्म बना दो!’.' दूसरे ने लिखा, 'शानदार! पहली बार AI या एडिटिंग इतनी प्यारी लगी... क्या कला है! पूरी फिल्म बनाओ।' वहीं एक ने कहा, 'बकवास! AI को क्लासिक्स और लोगों का मूड खराब करने से रोका जाना चाहिए.' एक अन्य ने कहा, 'माधुरी बहुत खूबसूरत हैं, खासकर जब वह सीढ़ियों से नीचे उतरती हैं... वह कितनी सुंदरता हैं.'

28 साल पहले आई थी फिल्म 

1997 में रिलीज़ हुई टाइटैनिक न सिर्फ एक रोमांटिक ड्रामा थी, बल्कि एक ऐतिहासिक फिल्म भी थी जो दुनिया की सबसे भीषण समुद्री दुर्घटनाओं में से एक RMS Titanic के डूबने पर बेस्ड है. लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट की प्रेम कहानी ने करोड़ों दिलों को छुई. फिल्म को 11 ऑस्कर अवॉर्ड मिले और यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. 

माधुरी और सलमान की हिट जोड़ी 

AI द्वारा चुने गए सितारे भी ऐसे हैं जो दर्शकों को तुरंत 90 के दशक की गोल्डन जोड़ी की याद दिला देते हैं. सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ‘हम आपके हैं कौन...!’ (1994) में सुपरहिट साबित हुई थी. इसके अलावा 'साजन' (1991) और 'हम तुम्हारे हैं सनम' (2002) में भी इनकी केमिस्ट्री ने दिल जीता था. उनके बीच जो मासूमियत, प्यार और चंचलता रही है, वो टाइटैनिक के जैक और रोज़ की कहानी में भी एकदम फिट बैठती है. 

Similar News