नेशनल अवार्ड जीतने के बाद Shahrukh Khan से Gauri ने की खास डिमांड, कहा- प्लीज डिनर पर....

गौरी खान ने भी अपने अंदाज़ में इस अचीवमेंट को सेलिब्रेट किया. उन्होंने शाहरुख़, करण जौहर और रानी मुखर्जी की ग्रुप फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरे तीन पसंदीदा कलाकारों ने सिर्फ बड़ी जीत हासिल नहीं की, बल्कि हमारे दिल भी जीत लिए.;

( Image Source:  X : @AttitudeimSRK12 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

शाहरुख़ खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'जवान' के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड जीतकर एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक दिलों को छू लेने वाले इंसान भी हैं. इस गौरवपूर्ण पल के बाद, उन्होंने बड़े ही प्यारे और मज़ाकिया अंदाज़ में अपनी पत्नी गौरी खान को धन्यवाद कहा. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'प्लीज़ डिनर पर मेरी तारीफ़ करना… और फिल्म के लिए पैसे देने के लिए शुक्रिया.' शाहरुख़ की यह हल्की-फुल्की और दिल से निकली बात सुनकर उनके फैंस के चेहरे भी मुस्कान से खिल उठे.

इस खास अवसर पर शाहरुख़ ने एक वीडियो मैसेज भी जारी किया जिसमें उन्होंने इमोशनल होकर कहा, 'नमस्कार और आदाब मैं इस सम्मान को पाकर बेहद विनम्र और आभारी महसूस कर रहा हूं. नेशनल अवार्ड पाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, और यह पल मैं हमेशा अपनी यादों में संजोकर रखूंगा. मैं जूरी, चेयरमैन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इस लायक समझा.'

फिलहाल मैं थोड़ा बीमार हूं

उन्होंने आगे कहा कि यह अवार्ड सिर्फ उनका नहीं है यह सम्मान मेरे परिवार, मेरी टीम, मेरे निर्देशकों, निर्माताओं और सबसे बढ़कर, मेरे उन फैंस का है जिन्होंने हमेशा मुझ पर भरोसा किया. यह अवार्ड आपके लिए है, जैसे हर अवार्ड होता है. अपनी बात को खास अंदाज़ में आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'मैं आप सबसे अपना प्यार बांटना चाहता हूं… अपनी बाहें फैलाकर, लेकिन फिलहाल मैं थोड़ा बीमार हूं. इसलिए अभी बस एक हाथ से… लेकिन चिंता मत कीजिए, मैं जल्द ही फिर से पर्दे पर लौटूंगा तब तक आप पॉपकॉर्न तैयार रखिए.'

मेरे बारें में जरूर बात करना 

वहीं, गौरी खान ने भी अपने अंदाज़ में इस अचीवमेंट को सेलिब्रेट किया. उन्होंने शाहरुख़, करण जौहर और रानी मुखर्जी की ग्रुप फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरे तीन पसंदीदा कलाकारों ने सिर्फ बड़ी जीत हासिल नहीं की, बल्कि हमारे दिल भी जीत लिए. जब प्रतिभा और अच्छाई एक साथ आती है, तो जादू होता है. मैं बेहद गर्व महसूस कर रही हूँ और हमेशा इनकी तारीफ़ करते नहीं थकती.' गौरी के इस पोस्ट पर शाहरुख़ ने बड़ी ही प्यारी प्रतिक्रिया देते हुए री-ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज रात जब हम डिनर पर साथ बैठें, तो मेरे बारे में ज़रूर बात करना और हां, फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए शुक्रिया.'

Similar News