क्या चीज हो यार... Sassy Poooja के बोल्ड और सेक्सी Video देखकर यूजर्स बोले- लो जी एक और आ गई अर्चिता फुकन
सोशल मीडिया सेंसेशन Sassy Poooja का नया बोल्ड वीडियो तहलका मचा रहा है. इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स वाली पूजा को Gimme More गाने पर डांस करते देख फैंस ने जमकर कमेंट किए– “सो हॉट, क्या चीज हो यार.” कई लोगों ने उन्हें अर्चिता फुकन से तुलना करते हुए कहा– “लो जी, एक और आ गई अर्चिता फुकन.” इससे सोशल मीडिया पर खूब चर्चा छिड़ गई है.;
सोशल मीडिया पर इन दिनों पूजा ठाकुर उर्फ Sassy Poooja का नाम खूब चर्चा में है. इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स वाली पूजा का नया वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह मशहूर गाने Gimme More पर हॉट अंदाज में डांस करती दिख रही हैं. फैंस उनके लुक और स्टाइल पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "ये सचमुच असली है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा." किसी ने उन्हें सो हॉट कहा तो किसी ने उनके फिगर की जमकर तारीफ की. कई फैंस ने लिखा कि उनकी वीडियो देखकर सचमुच नींद उड़ जाती है. दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर लोग उनके वीडियो रात में ही देखते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं.
अर्चिता फुकन का नाम क्यों आ रहा?
जैसे ही Sassy Poooja का यह वीडियो वायरल हुआ, कमेंट सेक्शन में अचानक अर्चिता फुकन का नाम छा गया. कई लोगों ने लिखा, “लो जी, एक और आ गई अर्चिता फुकन.” वजह यह है कि अर्चिता फुकन पहले से ही अपनी बोल्डनेस और सोशल मीडिया प्रेजेंस के लिए जानी जाती रही हैं. यूजर्स को पूजा का कॉन्फिडेंस और हॉटनेस कहीं न कहीं अर्चिता की याद दिला रही है.
फैंस का कंफ्यूजन- असली या फेक?
हालांकि, सभी फैंस पूजा की तारीफ नहीं कर रहे. कुछ का कहना है कि यह अकाउंट फेक हो सकता है और कोई जानबूझकर अर्चिता फुकन के नाम पर पूजा को वायरल कर रहा है. कई लोगों को शक है कि किसी ने पूजा को अर्चिता की तरह पेश करके सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने की कोशिश की है.
सोशल मीडिया पर डबल ट्रेंड
दिलचस्प बात यह है कि अब सोशल मीडिया पर दो नाम ट्रेंड कर रहे हैं – Sassy Poooja और Archita Phukan. कुछ लोग पूजा की तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो कुछ अर्चिता को डिफेंड करते हुए लिख रहे हैं कि उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती. वहीं कुछ यूजर्स मजाक में कह रहे हैं, “सोशल मीडिया की दुनिया में हर महीने एक नई अर्चिता आ जाती है.”
असली खेल क्या है?
पूजा ठाकुर के वीडियो वायरल होने के बाद अब यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि क्या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जानबूझकर अपने कंटेंट को विवाद और तुलना के जरिए प्रमोट करते हैं. चाहे मामला असली हो या फेक, Sassy Poooja ने अपने बोल्ड वीडियो से लोगों का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. और इसी वजह से उनका नाम अब सीधे-सीधे अर्चिता फुकन से जोड़ा जा रहा है.