'दम मारो दम' गाने के लिए जीनत अमान ने सच में लिया था ड्रग्स, सोशल मीडिया पर खुद किया खुलासा

जीनत अमान ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वह 70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्हें पहली बार 1970 में फेमिना मिस इंडिया पेजेंट और मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल पेजेंट जीतने के बाद पहचान मिली. उन्होंने इस ही साल एक्टिंग करना भी शुरू किया था.;

By :  हेमा पंत
Updated On : 24 Sept 2024 4:11 PM IST

जीनत अमान अक्सर अपनी लाइफ और करियर से जुड़े किस्से शेयर करती रहती हैं. क्या आपने हरे रामा हरे कृष्णा मूवी देखी है. इस फिल्म में देव आनन्द के साथ-साथ जीनत अमान, मुमताज और प्रेम चोपड़ा जैसे कई बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है.

हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के हिट गाने दम मारो दम के लिए सच में नशा किया था, ताकि सीन एकदम परफेक्ट लगे. क्या आप जानते हैं कि फिल्म के इस गाने को उस समय बैन भी कर दिया गया था? चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा. 

पोस्ट कर किया खुलासा

जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी एक फोटो पोस्ट कर लिखा ''हम काठमांडू में 'हरे रामा हरे कृष्णा' की शूटिंग कर रहे थे और देव साहब ने गाने में शामिल होने के लिए सड़कों से हिप्पियों का एक झुंड इकट्ठा किया था. कौन सा गाना? फोटो से ही पता चल जाता है - दम मारो दम! हिप्पी एक्स्ट्रा कलाकार अपनी किस्मत से बहुत खुश थे.  उन्हें न केवल खूबसूरत नेपाल में हशीश के साथ अपनी चिलम पैक करने का मौका मिल रहा था, बल्कि उन्हें फ्री में खाना भी मिल रहा था. वे बॉलीवुड की एक फिल्म में काम करने जा रहे थे और इसके लिए उन्हें पैसे भी मिल रहे थे!

चिलम से लिए लंबे कश

अब देव साहब चाहते थे कि यह सीक्वेंस रियल लगे. मेरे किरदार यानी जेनिस को नशे में धुत दिखना था. अब सीन को असली दिखाने के लिए हिप्पी कल्चर का हिस्सा बनना ही एक आसान तरीका था! तो मैं अभी भी टीनएज में थी और लगातार टेक के लिए उनकी चिलम से लंबे कश ले रही थी.

जब तक हमने काम खत्म किया, मैं बहुत खुश थी! मैं उस खुश, चक्करदार और थोड़े से बेवकूफी भरे धुंध में होटल लौटने की स्थिति में नहीं थी. इसलिए टीम के कुछ सदस्यों ने मुझे एक कार में बिठाया और एक खूबसूरत जगह पर ले गए. वहां ठंडी पहाड़ी हवा में मैंने हिमालय के बारे में सोचा और धीरे-धीरे मेरा नशा उतरने लगा था.

मां हुई थी बेहद नाराज

जीनत अमान ने आगे बताया कि  मुझे बाद में पता चला कि जब मेरी मां को इस नशे वाली बात के बारे में पता चल गया था. वह इस बात पर बेहद गुस्सा भी हुई थीं. साथ ही, उन्होंने इस सीन के लिए ड्रग्स लेने के लिए क्रू मेंबर्स को फटकार लगाई थी! लेकिन मेरी किस्मत अच्छी है कि मैं अपनी मां के गुस्से से बची रही. खैर, मैं क्या कह सकती हूं, यह 70 का दशक था और मैं एक फूल सी बच्ची थी. 

Similar News