इस एक्टर को चाउमीन के प्यार ने दिलाया फिल्मों में रोल, साइड रोल कर ऐसे बने लीड हीरो

सोचिए खाने के जरिए किसी की किस्मत खुल जाए? ऐसा हो सकता है. फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन एक्टर को चाउमीन का प्यार फिल्मों में रोल दिलाने में कामयाब रहा. इस एक्टर ने इरफान से लेकर सैफ अली खान तक के साथ काम किया है. आज इस एक्टर का नाम बॉलीवुड के टैलेंटेड सितारों में शामिल है.;

( Image Source:  Instagram/deepakdobriyal1 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 25 Oct 2024 5:18 PM IST

एक ऐसा एक्टर, जिन्होंने बॉलीवुड में छोटे-छोटे रोल के जरिए खूब नाम कमाया. सात रूममेट्स के साथ एक छोटे घर में रहते हुए, एक प्लेट चाउमीन के वादे ने उन्हें ऑडिशन के लिए राजी किया. शुरुआत में उन्हें पतला सा एक्टर कहकर नकार दिया जाता था, लेकिन अपनी बेहतरीन एक्टिंग से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था. इस एक्टर ने नसीरुद्दीन शाह से लेकर इरफान खान तक के साथ काम किया है. आज यह एक्टर इंडस्ट्री के सबसे फेमस टैलेंट में से एक है.

अब भी आप नहीं पहचान पाए? यह 'यू आर ए गुड कोश्चन' एक्टर दीपक डोबरियाल हैं. वह अपने रेंज और कॉमिक टाइमिंग के लिए पॉपुलर हैं. उत्तराखंड के एक छोटे से गांव से बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करने तक का उनका सफर आसान नहीं था. 

चाउमीन ने खोली किस्मत

दीपक डोबरियाल अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे. यहां उन्हें थिएटर से एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने फेमस डायरेक्टर अरविंद गौर के साथ रहकर अपने हुनर को निखारा. दीपक ने तुगलक और अंधा युग जैसे शक्तिशाली नाटकों में काम किया है.

दिल्ली थिएटर में खुद का नाम बनाने के बाद दीपक मुंबई चले गए. यहां उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन एक चाउमीन ने उनकी किस्मत बदल दी. दीपक के एक दोस्त ने उन्हें खाने, खासकर चाउमीन का वादा करके पहले रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए राजी किया. 

मकबूल फिल्म से किया डेब्यू

इसके बाद उन्होंने विशाल भारद्वाज की बेहतरीन फिल्मों में से एक मकबूल से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. सालों तक उन्हें छोटे-छोटे रोल ही मिले. दीपक कभी कभी नौकर तो कभी चपरासी के किरदार में नजर आए. इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और डेब्यू के करीब 3 साल बाद फिल्म ओमकारा में राजू तिवारी के रूप में कास्ट किया. इस रोल ने उनके करियर को बदल दिया, जिससे उन्हें इंडस्ट्री में असली पहचान मिली.

कौन हैं दीपक डोबरियाल?

हाल ही में दीपक डोबरियाल फिल्म सेक्टर 36 में लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा, दीपक ने अजय देवगन की फिल्म भोला में विलेन का किरदार निभाया था. यह कहना गलत नहीं होगा कि वह हर रोल को बेहतरीन तरीके से निभाते हैं.

Similar News