तीनों खान के आने से चंकी पांडे के करियर पर पड़ा था असर, इंटरव्यू में किया खुलासा
चंकी पांडे ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्होंने गोविंदा से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्में कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान, शाहरुख और आमिर के आने के बाद उनके करियर पर असर पड़ा था.;
चंकी पांडे न साल 1987 में फिल्म 'आग ही आग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद वह जल्द ही फेमस हो गए थे. इस सफलता के बाद चंकी की तेजाब, खतरों के खिलाड़ी और पाप की दुनिया जैसी कई हिट फिल्में आईं. हालांकि, जैसे-जैसे एक्टर उभरने लगे उनकी शुरुआती प्रसिद्धि फीकी पड़ने लगी थी.एक्टर ने इस बात को स्वीकार किया कि जब शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, गोविंदा और अजय देवगन जैसे सितारे इंडस्ट्री में आने लगे, तो कहीं गायब हो गए थे.
हाल ही में स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में चंकी ने अपने शुरुआती करियर और चुनौतियों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने टीवी और फिल्मों दोनों के लिए रिजेक्शन को याद किया. चंकी ने उस घटना के बारे में बताया, जब वे टैंक टॉपरोमांटिक फिल्मों के एक फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से मिलने गए थे. फिल्म मेकर उनके कैजुअल लुक से इंप्रेस नहीं हुए थे. उन्होंने चंकी से कहा था कि वे टार्ज़न के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे थे और उन्होंने पांडे को कहीं और किस्मत आजमाने की सलाह दी.
बताया कहां मिला था फिल्म के लिए पहला मौका
इस तरह की असफलताओं के बावजूद पांडे ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उन्हें पहली फिल्म का मौका एक 5 स्टार होटल के टॉइलेट में मिला था. अपनी शुरुआती सफलता और करियर में गिरावट पर विचार करते हुए, पांडे ने बताया कि कैसे 1990 के दशक में इंडस्ट्री ने मेन एक्टर्स को अलग-अलग कैटेगरी में रखा.
तीनों खान हो गए थे फेमस
अजय देवगन, अक्षय कुमार और सनी देओल ने एक्शन फिल्मों पर अपना दबदबा बनाया. वहीं, शाहरुख खान रोमांटिक हीरो के रूप में उभरे. इसके अलावा, आमिर खान ने ग्राउंड ड्रामा की ओर रुख किया और सलमान खान को सोराज बड़जात्या के साथ बड़ी सफलता मिली.
जब चंकी पांडे से इस कॉम्पिटिशन के दौर में अपनी जगह बनाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि सितारों की आमद के बीच वह खोया हुआ महसूस करते थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने तेजी से बदलाव के दौरान बॉलीवुड में एंट्री की थी, जिसमें गोविंदा, आमिर और सलमान जैसे सितारे 1986 से 1990 तक हर साल आते रहे, जिससे एक मजबूत लाइनअप बना.