अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'बी हैप्पी' का पोस्टर हुआ रिलीज, कहानी सुन आंखें हो जाएंगी नम
अभिषेक बच्चन एक बेहतरीन एक्टर हैं. घूमर के बाद अब अभिषेक बच्चन जल्द ही बी हैप्पी फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट करेंगे और यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. अब देखना यह होगा कि क्या अभिषेक अपनी एक्टिंग से दोबारा जनता को इंप्रेस कर पाते हैं या नहीं?;
प्राइम वीडियो ने अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा की अपकमिंग फिल्म 'बी हैप्पी' के बारे में रिवील कर दिया है. यह डांस ड्रामा एक अकेले पिता और उसकी होनहार बेटी की कहानी बताता है. फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है और यह दिल को छूने वाला है.
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म ने अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा की क्वालिटी वाले एक सुंदर पोस्टर के जरिए से बी हैप्पी का पहला लुक रिलीज किया है. इस पोस्टर में बेटी और फादर के पेयर को कंटेंपरेरी पोज़ में दिखाया गया है, जो फिल्म के डांस पर फोकस करती है.इस पोस्टर के साथ प्राइम वीडियो ने फिल्म के चार्म के बारे में बताते हुए एक मैसेज शेयर किया, "आपके दिलों में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार! #BeHappyOnPrime, जल्द ही आ रही है,"
सिंगल फादर और बेटी की है कहानी
बी हैप्पी एक सिंगल फादर और उसकी चतुर, उत्साही बेटी के बीच के रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाता है, जो देश के फेमस डांस रियलिटी शो में चमकने की ख्वाहिश रखती है. दिल को छू लेने वाली कहानी में अभिषेक बच्चन अपनी बेटी के सपनों को सच करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं.
जहां एक ओर फिल्म में डांस को फोकल पॉइंट में रखा गया है, वहीं दूसरी ओर यह पिता-बेटी की जोड़ी के बीच गहरे संबंध को भी दिखाता है, जिसमें शिव की अपनी बेटी के सपनों को साकार करने की कोशिशों को दिखाया जाएगा.
रेमो डिसूजा करेंगे फिल्म को डायरेक्ट
इंडिया टुडे के अनुसार डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने कहा कि बी हैप्पी एक मार्मिक कहानी है, जो एक अकेले पिता की कोशिशों पर बनी है. इसके आगे डिसूजा ने जोर देकर कहा कि उनका मानना है कि दर्शक कहानी के भावनात्मक लेकिन हल्के-फुल्के लहजे से जुड़ जाएंगे और प्राइम वीडियो पर इसके डेब्यू का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
फिल्म की कास्ट
रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तहत लिजेल रेमो डिसूजा द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, नासिर और इनायत वर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे.
अभिषेक बच्चन वर्क फ्रंट
अभिषेक ने 2000 में आई फिल्म "रिफ्यूजी" से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने धूम, गुरू, कभी अलविदा न कहना और पा जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. वे कई अवॉर्ड भी जीत चुके हैं, जिसमें फिल्मफेयर अवार्ड भी शामिल है.