Rajinikanth की Coolie में Aamir Khan का कैमियो, फैंस बोले- अब तक का सबसे बेकार सरप्राइज
आमिर के कुछ फैंस ने इसकी जिम्मेदारी सीधे निर्देशक लोकेश कनगराज पर डाली. उन्होंने कहा कि लोकेश बॉलीवुड एक्टर्स का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लोकेश की पिछली फिल्म 'लियो' में भी उन्होंने संजय दत्त को पूरी तरह बेकार कर दिया था.;
लगभग 40 साल से ज़्यादा समय से आमिर खान हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े और सफल एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट और यादगार फिल्में दी हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी भी भाषाई सीमाओं को पार करके अन्य भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों में काम नहीं किया यानी वह अब तक सिर्फ़ हिंदी फिल्मों तक ही सीमित रहे.
लेकिन इस बार यह सिलसिला टूट गया और इसके पीछे कारण बने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत. सुपरस्टार की नई फिल्म 'कुली' में आमिर खान ने एक छोटी लेकिन चर्चा में रहने वाली भूमिका निभाई है. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. मशहूर निर्देशक लोकेश कनगराज द्वारा बनाई गई इस फिल्म में आमिर का यह कैमियो पहले से ही काफी चर्चा में था, लेकिन रिलीज़ के बाद इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.
रजनीकांत और आमिर में टक्कर
फिल्म के अंत में आमिर खान 'दहा' नाम के किरदार में नज़र आते हैं. दहा एक इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट का मुखिया है, जिसमें फिल्म का लीड विलेन साइमन (नागार्जुन) भी शामिल है. फिल्म के क्लाइमैक्स में दहा और रजनीकांत के किरदार देवा के बीच एक टकराव होता है. इस दौरान देवा का साथी फ्राइडे-कलिशा (उपेंद्र) भी मौजूद रहता है.
शाहरुख़ ऑफर हुआ था यह रोल
फिल्म रिलीज़ से पहले मेकर्स ने खुद खुलासा किया था कि आमिर का कैमियो इसमें होग. उन्होंने आमिर का एक फर्स्ट-लुक पोस्टर भी जारी किया था, और ट्रेलर में भी उनके किरदार की झलक दी गई थी. दिलचस्प बात यह है कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भूमिका पहले शाहरुख खान को ऑफर की गई थी, लेकिन अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग के कारण वह इसे नहीं कर सके. सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रिया ज़्यादातर निगेटिव रही.
अब तक सबसे खराब कैमियो
मशहूर सबरेडिट 'Bolly Blinds and Gossip' पर इस कैमियो को लेकर चर्चा छिड़ गई, जहां एक पोस्ट का टाइटल था- शाहरुख ने यह रोल ठुकराकर वाकई बड़ी मुसीबत से बच लिया.' कई यूज़र्स ने लिखा कि यह कैमियो न तो यादगार था और न ही किसी बड़े स्टार के लायक. कुछ दर्शकों का कहना था, 'सबसे खराब कैमियो, बिल्कुल बेकार.' आखिरी 15 मिनट बहुत उबाऊ थे. समझ नहीं आया आमिर ने यह रोल क्यों किया.' फिल्म का पहला हिस्सा अच्छा था, लेकिन दूसरा आधा पूरी तरह बेतरतीब लग रहा था.' एक दर्शक ने तो यहां तक कह दिया कि यह रोल 'जोकर इमोजी' के लायक था.'
कुछ फैंस आमिर की अपीयरेंस से हुए खुश
आमिर के कुछ फैंस ने इसकी जिम्मेदारी सीधे निर्देशक लोकेश कनगराज पर डाली. उन्होंने कहा कि लोकेश बॉलीवुड एक्टर्स का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लोकेश की पिछली फिल्म 'लियो' में भी उन्होंने संजय दत्त को पूरी तरह बेकार कर दिया था. हालांकि, सभी दर्शक निगेटिव नहीं थे, कुछ लोगों को आमिर का अलग अंदाज़ देखना अच्छा लगा. एक फैन ने लिखा, 'कैमियो की ज़रूरत तो नहीं थी, लेकिन मज़ा आ गया. कम से कम इसने एक शानदार फ्लैशबैक सीन दिया जिसमें कम उम्र के रजनीकांत को देखना अच्छा लगा. साथ ही, आमिर को तमिल बोलते हुए सुनना भी बहुत अच्छा अनुभव था.
बॉक्स ऑफिस पर तोड़ रही है रिकॉर्ड
'कुली' में रजनीकांत, नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, सत्यराज और आमिर खान अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन इसके बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसकी एडवांस बुकिंग तमिल सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है.