प्रैंक बना आफत! Bigg Boss 19 में शहनाज के भाई शहबाज की गलती से घर में मचा हंगामा, क्या होगी शो से विदाई?

बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज़ दोगुना हो गया है. शहनाज गिल के भाई शहबाज बडेसा ने मजाक में घरवालों का सामान छिपा दिया, जिसमें नमक, चीनी और कपड़े तक शामिल थे. इस प्रैंक से घर का माहौल बिगड़ गया और ज्यादातर सदस्य उनके खिलाफ हो गए. कुछ ने तो उन्हें नॉमिनेशन की सजा देने की मांग तक कर डाली. हालांकि जीशान कादरी और अमाल मलिक ने उनका खुलकर समर्थन किया. अब सवाल उठता है—क्या शहबाज इस हफ्ते नॉमिनेशन से बच पाएंगे या उनका सफर यहीं थमेगा?;

( Image Source:  X/BiggBoss )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 17 Sept 2025 11:37 AM IST

Bigg Boss 19 का तीसरा हफ्ता दर्शकों के लिए बेहद धमाकेदार साबित हो रहा है. इस शो में हर दिन नए ट्विस्ट और हंगामे देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इस बार सुर्खियों में शहनाज गिल के भाई शहबाज बडेसा आ गए हैं. उनका मजाक इतना भारी पड़ गया कि घरवालों का मूड बिगड़ गया और अब उन पर नॉमिनेशन की तलवार लटक सकती है.

शहबाज बडेसा की एंट्री वाइल्ड कार्ड के तौर पर हुई थी. आते ही उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. घर में भी वे अक्सर अपने ह्यूमर से हल्का माहौल बना देते थे. लेकिन ताजा एपिसोड में उनके एक प्रैंक ने घरवालों के बीच गुस्सा भड़का दिया. शहबाज ने देर रात कुछ जरूरी सामान जैसे नमक-चीनी और कपड़े छिपा दिए, जिसके खुलासे के बाद सभी सदस्य नाराज़ हो गए.

शक की सुई सीधे शहबाज पर

जैसे ही घरवालों को सुबह सामान गायब होने का पता चला, तो सबसे पहले शक शहबाज पर गया. खासकर बसीर का तौलिया गायब होने पर वह भड़क उठे. बिग बॉस ने भी साफ कर दिया कि यह कोई टास्क नहीं था, बल्कि घर का ही कोई सदस्य जिम्मेदार है. ऐसे में गुस्से में सभी ने शहबाज को नॉमिनेट करने की बात कही.

जीशान और अमाल का मिला सपोर्ट

हालांकि इस पूरे विवाद में शहबाज को अकेले नहीं छोड़ा गया. जीशान कादरी ने उनका खुलकर समर्थन किया और इसे एक हल्का-फुल्का मजाक बताया. वहीं, घर के कैप्टन अमाल मलिक ने भी माहौल को संभालने की कोशिश की. उन्होंने शहबाज से बिना मुस्कुराए माफी मांगने को कहा, लेकिन बाकी घरवाले उन पर सजा देने का दबाव बनाते रहे.

हंगामे में बढ़ी फरहाना-अभिषेक की तकरार

इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि फरहाना भट्ट और अभिषेक भी आपस में भिड़ गए. दोनों ने एक-दूसरे को गधा तक कह डाला. अभिषेक चाहते थे कि शहबाज को बाथरूम की ड्यूटी दी जाए, जबकि फरहाना इसका विरोध कर रही थीं. ऐसे में माहौल और गरमाता चला गया.

एपिसोड का सारा ध्यान शहबाज पर

भले ही घरवाले नाराज़ हों, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि पूरे एपिसोड की लाइमलाइट शहबाज बडेसा ही रहे. उनका मजाक अब उन्हें भारी पड़ सकता है, क्योंकि नॉमिनेशन की तलवार उन पर लटक रही है. वहीं, दर्शकों के बीच यह चर्चा भी जोरों पर है कि क्या शहबाज का यह प्रैंक एंटरटेनमेंट था या वाकई एक गलती.

Similar News